Advertisement
मंडप में मारपीट, दुल्हन समेत कई घायल
गोपालगंज : हथुआ प्रखंडके सबेया गांव में मंडप में हिंसक झड़प हो गयी. इसमें दुल्हन समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल में भरती कराया, जहां से तीन की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. बता दें कि मीरगंज थाना क्षेत्र के कुकुरभुका गांव निवासी […]
गोपालगंज : हथुआ प्रखंडके सबेया गांव में मंडप में हिंसक झड़प हो गयी. इसमें दुल्हन समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल में भरती कराया, जहां से तीन की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. बता दें कि मीरगंज थाना क्षेत्र के कुकुरभुका गांव निवासी औरंगजेब नट की बरात बुधवार की शाम सबेया गांव पहुंची थी.
द्वारपूजा और अन्य रश्म पूरी होने के बाद दूल्हा शादी के लिए मंडप में पहुंचा. रश्म अभी शुरू ही हुई थी कि किसी बात को लेकर गांव के कुछ लोगों का दूल्हे के मामा रंजन नट से तू-तू मैं-मैं शुरू हो गयी. थोड़ी ही देर में गांव के लोगों ने मंडप में ही मामा को लाठी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बचाने आयी दुल्हन चांद तारा तथा लाजीम नट सहित तीन लोगों को भी मारपीट कर घायल कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement