Advertisement
पुलिस के भरोसे में रह कर लुट गयी संजू की दुनिया
गोपालगंज : पुलिस फरेबी पति की शादी रोकने का भरोसा दिलाती रही. पुलिस के भरोसे में रह कर संजू की दुनिया लुट गयी. प्रभावशाली व्यक्तियों के प्रभाव में आकर बैकुंठपुर पुलिस ने चुप्पी साध ली और उधर पति का तिलक समारोह धूमधाम से संपन्न हो गया. अपने पति की तिलक की तैयारी देख संजू की […]
गोपालगंज : पुलिस फरेबी पति की शादी रोकने का भरोसा दिलाती रही. पुलिस के भरोसे में रह कर संजू की दुनिया लुट गयी. प्रभावशाली व्यक्तियों के प्रभाव में आकर बैकुंठपुर पुलिस ने चुप्पी साध ली और उधर पति का तिलक समारोह धूमधाम से संपन्न हो गया. अपने पति की तिलक की तैयारी देख संजू की आंखों से आंसू निकलने लगे. वह बार-बार एसपी और थानेदार को फोन कर गिड़गिड़ाती रही.
पुलिस कप्तान की अपील भी काम नहीं आयी. तीन दिनों से धनबाद से आकर डेरा डाली पीड़िता को पुलिस ने सोमवार को ही लौट जाने की सलाह दी थी. उसे यह उम्मीद थी कि तिलक समारोह को रोकवाने के बाद ही वह लौटेगी. पुलिस ने भी अंतत: पल्ला झाड़ लिया. ध्यान रहे कि यह वाकया है बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव का है, जहां मनीष कुमार उर्फ मिंटू कुमार सिंह का ननिहाल है.
मिंटू सिंह धनबाद जिले के कतरासगढ़ में रह कर पढ़ाई करता था. कतरासगढ़ की ही रहनेवाली संजू से कॉलेज में पढ़ने के दौरान दोनों में इश्क हो गया. 2010 में कतरास स्थित मंदिर में दोनों ने शादी कर ली.
शादी के बाद 11 जनवरी, 2013 तक सब कुछ ठीक रहा. इस बीच वह कतरास में ही रहनेवाले औरंगाबाद के निवासी सत्येंद्र सिंह की बेटी प्रियंका से प्यार करने लगा. पत्नी ने इसका विरोध भी किया. इसके बाद पति अपनी पत्नी को छोड़ कर अपने ननिहाल आ गया. प्रियंका से ही उसकी शादी तय है.
इस बीच पत्नी ने पुलिस अधिकारियों से शादी रोकवाने के लिए आग्रह किया था. पुलिस कप्तान ने भी भरोसा दिलाया था कि आवेदन मिलेगा, तो त्वरित कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement