गोपालगंज : बुधवार की रात हुई कपड़ा व्यवसायी की हत्या के बाद पुलिस ने शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है. शहर की प्रमुख सड़कों पर पुलिस की टीम सुरक्षा के लिए तैनात की गयी है, जो शाम छह बजे से 10 बजे रात तक प्रमुख बाजार और दुकानों पर नजर रखेंगी.
पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना को देखते हुए पुलिस की स्पेशल टीम गठित की गयी है, जो सिविल ड्रेस में दुकानों की गतिविधियों पर नजर रखेंगी. साथ ही वरदी वाली पुलिस टीम लगातार गश्त करेंगी. शहर में कहीं भी संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया गया है. पुलिस के जवान ड्यूटी के अनुरूप शुक्रवार से तैनात कर दिये गये हैं.