21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीरगंज में सौ छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप की घोषणा

मीरगंज: नगर के गणेश सिनेमा हॉल में रविवार को तालियों की गड़गड़ाहट के बीच जिले के 100 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप देने की घोषणा हुई. मेडिकल, इंजीनियरिंग, एमबीए, पॉलिटेक्निक आदि कोर्सों के लिए जिले के 2700 बच्चों में से 100 का चयन टेस्ट परीक्षा के द्वारा हुआ था. कार्यक्रम का उद्घाटन जेपी ग्रुप मेरठ के […]

मीरगंज: नगर के गणेश सिनेमा हॉल में रविवार को तालियों की गड़गड़ाहट के बीच जिले के 100 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप देने की घोषणा हुई. मेडिकल, इंजीनियरिंग, एमबीए, पॉलिटेक्निक आदि कोर्सों के लिए जिले के 2700 बच्चों में से 100 का चयन टेस्ट परीक्षा के द्वारा हुआ था.

कार्यक्रम का उद्घाटन जेपी ग्रुप मेरठ के पंकज अग्रवाल, आदेश ग्रुप पंजाब के इंजीनियर बलकार सिंह बरार, प्रो ब्रह्मदेव मंडल सहित नगर के बीएन राय, सरोज कुमार रिंकू, मनोज शर्मा, हेनरी ड्यूनेट, ओमप्रकाश यादव, जितेंद्र केसरी, नीरज कुमार, चंद्रभान कुमार, संटू कुमार, डॉ राजीव गुप्ता ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सर्वोच्च स्थान प्राप्त गौतम कुमार को गोल्ड मेडल, लैपटॉप व इंजीनियरिंग की मुफ्त पढ़ाई की घोषणा की गयी.

वहीं, द्वितीय स्थान प्राप्त नदीम अकरम व तृतीय स्थान प्राप्त पूर्णिमा को सिल्वर मेडल व एक साल की मुफ्त पढ़ाई की घोषणा की गयी. टॉप टेन में फैयाज अली, रंजु कुमार, इस्तखार अहमद, प्रियंका, शिखा श्री, ज्योतिष कुमार, अर्जुन कुमार को तीस हजार रुपये छात्रवृत्ति की घोषणा की गयी. मौके पर सोनाली तिवारी द्वारा गायन एवं आदित्य द्वारा क्विज का भी आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें