– वार्डवार होगा जाति का सर्वे – तैयार किया जायेगा नजरी नक्शा – प्रशिक्षित किये गये बीडीओ फोटो नं-13संवाददाता, गोपालगंजत्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत वर्ष 2016 में होनेवाला पंचायत चुनाव नये आरक्षण रोस्टर के अनुसार होगा. पंचायती राज विभाग के निर्देश पर उपविकास आयुक्त सुनील कुमार ने शनिवार को समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र में सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पंचायत पुनर्गठन को लेकर प्रशिक्षित किया. उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में होनेवाले पंचायत चुनाव के लिए पंचायतों का पुनर्गठन किया जाना है. इसके लिए वार्डवार अनुसूचित जाति, जनजाति का सर्वे कराया जायेगा. नजरी नक्शा भी तैयार कराया जायेगा. 14 अप्रैल तक सभी प्रखंडों से सर्वे करा कर रिपोर्ट उपलब्ध करायी जानी है. वहीं, सभी बीडीओ से प्रखंडों में बीआरजीएफ, 13वीं वित्त आयोग की राशि की समीक्षा की गयी. उन्होंने बताया कि सभी प्रखंडों में राशि पर्याप्त हैं. विकास योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां, बीडीओ दृष्टि पाठक, मनोज कुमार पंडित, मार्कण्डेय राय, धर्मेंद्र कुमार सिंह, विनोद कुमार, बैजू कुमार मिश्रा, कुमकुम श्रीवास्तव, सीमा गुप्ता, सहित सभी प्रखंडों के बीडीओ मौजूद थे.
नये रोस्टर से होगा 2016 का पंचायत चुनाव
– वार्डवार होगा जाति का सर्वे – तैयार किया जायेगा नजरी नक्शा – प्रशिक्षित किये गये बीडीओ फोटो नं-13संवाददाता, गोपालगंजत्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत वर्ष 2016 में होनेवाला पंचायत चुनाव नये आरक्षण रोस्टर के अनुसार होगा. पंचायती राज विभाग के निर्देश पर उपविकास आयुक्त सुनील कुमार ने शनिवार को समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement