फोटो नं-16अंचल कार्यालय ने दिया भूमि स्वामित्व का प्रमाणपत्रजमीन मालिक ने लगायी डीएम से गुहारसंवाददाता, गोपालगंजफर्जी डीएम बन एक डॉक्टर ने दूसरे की जमीन को अपने नाम करा कर थाने में उसे अतिक्रमणमुक्त कराने का आवेदन दिया है. इधर, थाने की सूचना पर जब इसकी जानकारी जमीन मालिक को हुई, तो उसके होश उड़ गये. इसको लेकर जमीन मालिक ने गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में न्याय की गुहार लगायी. बरौली थाने के रतन सराय गांव के बुचुन सिंह ने डीएम को दिये आवेदन में कहा है कि गांव के डॉक्टर श्याम मोहन सिंह ने मेरी जमीन का अंचल कार्यालय की मिलीभगत से भूमि स्वामित्व प्रमाणपत्र बनवा लिया और थाने में जमीन पर कब्जे के लिए आवेदन दिया है. हैरत की बात यह है कि थाने में दिये गये आवेदन में डॉक्टर श्याम मोहन सिंह ने अपने डिजाइनेशन के रूप में गोपालगंज के डीएम की मुहर लगायी है. इधर, मामले की जानकारी होने पर डीएम भी हैरत में हैं. वहीं, जमीन मालिक ने पूरे मामले की जांच कर न्याय दिलाने और अंचल के संलिप्त पदाधिकारी एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई की गुहार लगायी है. क्या कहते हैं अधिकारीफोटो नं- 18डॉक्टर विक्षिप्त हैं. एलपीसी बनाने की जांच होगी. जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही राजस्व कर्मचारी एवं सीआइ पर भी रिपोर्ट करने के मामले में कार्रवाई की जायेगी. कृष्ण मोहन, डीएम
BREAKING NEWS
फर्जी डीएम बन डॉक्टर ने जमीन करायी अपने नाम
फोटो नं-16अंचल कार्यालय ने दिया भूमि स्वामित्व का प्रमाणपत्रजमीन मालिक ने लगायी डीएम से गुहारसंवाददाता, गोपालगंजफर्जी डीएम बन एक डॉक्टर ने दूसरे की जमीन को अपने नाम करा कर थाने में उसे अतिक्रमणमुक्त कराने का आवेदन दिया है. इधर, थाने की सूचना पर जब इसकी जानकारी जमीन मालिक को हुई, तो उसके होश उड़ गये. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement