महिलाओं ने बीडीओ का किया घेरावप्रखंड कार्यालय पर घेराव कर किया प्रदर्शनकृषि विभाग के खिलाफ जम कर की नारेबाजीकिसानों के उग्र रूप देख प्रखंड में अफरातफरीफोटो-8संवाददाता, गोपालगंजबरौली प्रखंड में गेहूं की फसल में दाना नहीं आने से उग्र हुए किसानों ने हाथ में गेहूं की फसल लेकर बरौली प्रखंड कार्यालय को घेर लिया. बीडीओ का घेराव कर नारेबाजी की गयी. अधिकतर महिला किसान इस आंदोलन में शामिल थीं. उग्र किसान अपनी फसल की क्षतिपूर्ति की मांग करते हुए कृषि विभाग के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए थे. किसानों का आरोप था कि कृषि विभाग की तरफ से अनुदान पर मिले गेहूं का बीज लगाया गया. समय पर पानी और खाद कर्ज लेकर दिया गया. फसल जब पका तो उसमें दाना ही नहीं है. कृषि विभाग के अधिकारियों से भी बात की गयी. लेकिन, किसी ने नहीं सुना. आंदोलन कर रही महिला किसानों का कहना था कि महाजन का कर्ज कहां से चुकता करेंगे. पूरे वर्ष कहां से खाना खायेंगे, कहां से रोटी मिलेगा. कृषि विभाग हमारी फसलों का मुआवजा जब तक नहीं देगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा. बीडीओ कुमार प्रशांत ने किसानों को समझाते हुए कहा कि कृषि विभाग के वरीय अधिकारियों से बात हुई है. अगर गेहूं में दाना नहीं आया है, तो प्रत्येक किसान के खेत का सर्वे कर उनकी रिपोर्ट की जायेगी. सरकार की तरफ से मुआवजा दिलाने की व्यवस्था की जायेगी. आंदोलन का नेतृत्व मांझा बरौली संघर्ष समिति के संयोजक मुकेश राय ने किया, जबकि आंदोलन में मुख्य रूप से संजु देवी, कलावती देवी, रामावती देवी, फूलझरी देवी, पुष्पा देवी, राधिका कुंवर, बीडीसी सदस्य भगवानजी प्रसाद, संजय सहनी, ऐनुल हक, सोयबुल रहमान, पारस यादव ने किया.
आक्रोश. गेहूं की फसल में नहीं आया दाना
महिलाओं ने बीडीओ का किया घेरावप्रखंड कार्यालय पर घेराव कर किया प्रदर्शनकृषि विभाग के खिलाफ जम कर की नारेबाजीकिसानों के उग्र रूप देख प्रखंड में अफरातफरीफोटो-8संवाददाता, गोपालगंजबरौली प्रखंड में गेहूं की फसल में दाना नहीं आने से उग्र हुए किसानों ने हाथ में गेहूं की फसल लेकर बरौली प्रखंड कार्यालय को घेर लिया. बीडीओ का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement