29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब महादलितों को मिलेगा रेडियो

गोपालगंज: अब महादलित परिवारों को सरकार की ओर से रेडियो मिलेगा . सरकार महादलितों के उत्थान को लेकर कई कार्यक्रम चला रही है. सरकार का उद्देश्य महादलितों क ो समाज क ी मुख्यधारा से जोड़ने एवं उन्हें हर क्षेत्र में विकसित करने की है. यहां तक की शिक्षा, चिकित्सा से लेकर मनोरंजन तक के साधन […]

गोपालगंज: अब महादलित परिवारों को सरकार की ओर से रेडियो मिलेगा . सरकार महादलितों के उत्थान को लेकर कई कार्यक्रम चला रही है. सरकार का उद्देश्य महादलितों क ो समाज क ी मुख्यधारा से जोड़ने एवं उन्हें हर क्षेत्र में विकसित करने की है. यहां तक की शिक्षा, चिकित्सा से लेकर मनोरंजन तक के साधन महादलितों को दिया जा रहा है. जिले के 53 हजार 38 महादलित परिवारों के बीच तीन सितंबर को कैंप लगा कर रेडियो का वितरण किया जायेगा . जिला कल्याण पदाधिकारी रामानंद प्रसाद ने बताया कि तीन सितंबर को सभी प्रख्ंाड मुख्यालयों में कैंप लगा कर महादलितों के बीच रेडियो का वितरण किया जायेगा. संबंधित प्रखंड के बीडीओ की मौजूदगी में महादलितों को रेडियो मिलेगा . प्रखंड के सभी विकास मित्र भी कैंप में मौजूद रहेंगे. विकास मित्र पंचायत क्षेत्र के लाभुकों को 400 रुपये के कूपन मुहैया करायेंगे, जिसे लेकर लाभुक कैंप में मौजूद रेडियो कंपनी के प्रतिनिधियों से रेडियो की खरीदारी करेंगे. अगर लाभुक महंगी रेडियो खरीदना चाहेंगे तो उन्हें 400 के कूपन के अलावे शेष पैसा अपने जेब से देना होगा . वहीं दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के तहत जिले के सभी महादलित छात्र छात्राओं को नि:शुल्क स्पोकेन इंगलिश का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. स्पोकेन इंगलिश की प्रमुख संस्थान ब्रिटिश लिग्ंवा के द्वारा दिया जा रहा है. रेडियो वितरण को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी ने जिले के सभी विकास मित्रों को ट्रेनिंग दी .वहीं स्पोकेन इंगलिश को लेकर महादलितों में जागरूकता की बातें बतायी गयीं . इस मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुरेश कुमार , ब्रिटिश लिंग्वा के निदेशक कुंज बिहारी श्रीवास्तव जिला समन्वयक धर्मात्मा राम सहित सभी विकास मित्र और जिला कल्याण शाखा के कर्मी व पदाधिकारी मौजूद थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें