17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने किया विद्यालय पर हंगामा

भोरे: प्रखंड के खदही पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय कुसहां में ग्रामीणों का हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रधानाध्यापक द्वारा भवन निर्माण में गड़बड़ी किये जाने से लोगों में काफी आक्रोश है. गड़बड़ी से आक्रोशित ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी जम कर हंगामा किया. हंगामा के कारण थोड़ी देर के लिये पढ़ाई […]

भोरे: प्रखंड के खदही पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय कुसहां में ग्रामीणों का हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रधानाध्यापक द्वारा भवन निर्माण में गड़बड़ी किये जाने से लोगों में काफी आक्रोश है. गड़बड़ी से आक्रोशित ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी जम कर हंगामा किया. हंगामा के कारण थोड़ी देर के लिये पढ़ाई बाधित हुई लेकिन कुछ बुद्धिजीवियों के समझाने पर ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ. लेकिन वह परिसर में ही धरने पर बैठ गये. इस दौरान प्रधान शिक्षक के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने जम कर नारेबाजी की. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप से ग्रामीणों को गुस्सा शांत हुआ. बता दें कि राजकीय मध्य विद्यालय कुसहां में दो मंजिले भवन का निर्माण विद्यालय के प्रधान शिक्षक बालेश्वर तिवारी की देख-रेख में कराया जा रहा था. दूसरी मंजिल का भवन तैयार होने के बाद जब उसके छत का निर्माण कराया गया तो कुछ ही दिनों में भवन का छत हिलने लगा. ग्रामीणों ने जब इस संबंध में प्रधान शिक्षक बालेश्वर तिवारी से पूछ-ताछ की तो उन्होंने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया. ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि प्रधान शिक्षक द्वारा विद्यालय में एमडीएम में भी धांधली बरती जा रही है, साथ ही शिक्षक दोपहर बाद विद्यालय से गायब हो जाते है. ऐसे में छात्रों के भविष्य के साथ शिक्षक लगातार मजाक कर रहे हैं. मौके पर बीडीओ अल्पना कुमारी, बीइओ गुप्त नारायण सिंह ने पहुंच कर लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. बाद में उन्हें समझाने एसडीएम कृष्ण मोहन पहुंचे तब जाकर मामला शांत हुआ. इधर, एसडीओ ने प्रधान शिक्षक की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी है, साथ ही खाते से राशि की निकासी पर रोक लगा दी गयी है साथ ही प्रधान शिक्षक बालेश्वर तिवारी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें