रेलवे स्टेशन और बस अड्डे को बनाया निशाना थावे मेले में आनेवाले भक्तों को बना सकते हैं शिकार यात्रियों की चौकसी ही है प्रमुख बचाव संवाददाता, थावे नशा खिलानेवाले गिरोह ने चैत नवरात्र में भी रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर अपना संजाल फैला लिया है. थावे मेले में आनेवाले एक-एक यात्री पर गिरोह की नजर है. मौका पाते ही घटना को अंजाम दे रहेे हैं. मेले को लेकर भारी संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं. गिरोह में युवतियां, महिलाएं और अधिकतर युवा शामिल हैं. जिन पर आम लोगों को यह भरोसा नहीं हो पाता कि यह नशा खिलानेवाले गिरोह के सदस्य होंगे. हर दिन ट्रेन और बसों में यात्रा करनेवाले यात्री गैंग के शिकार हो रहे हैं. यात्रियों को जागरूक करने में जुटा रेल प्रशासन थावे . नशा खिलाने वाले गिरोह से सतर्कता के लिए जीआरपी जागरूकता अभियान चला रही है. इतना ही नहीं, पोस्टर व बैनर के माध्य से यात्रियों को जागरूक कर रही है. इसके लिए स्टेशन प्लेटफॉर्म, पूछताछ काउंटर, टिकट काउंटर और ट्रेनों में भी परचियां चिपकायी गयी हैं. थावे जंक्शन पर लाउडस्पीकर से इससे सावधान होने के लिए प्रचार किया जा रहा है.क्या करें यात्री संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर जीआरपी के जवान को जानकारी दें लावारिस वस्तुओं को स्पर्श नहीं करें और रेल पुलिस को सूचना दें ट्रेन में यात्रा के दौरान अपने सामान पर नजर रखें स्लीपर या एसी में अतिरिक्त यात्रियों की जानकारी पुलिस को दें इन नंबरों पर करें संपर्क रेल डीएसपी सोनपुर 9473192620रेल पुलिस निरीक्षक छपरा 9473197626रेल डीएसपी मुख्यालय 9473197605रेल थाना सोनपुर 9431822713रेल थाना छपरा 9431822714रेल थाना सीवान 9431822715 रेल थाना थावे 9473197624
BREAKING NEWS
चैैत नवरात्र में नशा खिलानेवाला गिरोह सक्रिय
रेलवे स्टेशन और बस अड्डे को बनाया निशाना थावे मेले में आनेवाले भक्तों को बना सकते हैं शिकार यात्रियों की चौकसी ही है प्रमुख बचाव संवाददाता, थावे नशा खिलानेवाले गिरोह ने चैत नवरात्र में भी रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर अपना संजाल फैला लिया है. थावे मेले में आनेवाले एक-एक यात्री पर गिरोह की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement