एसपी के आदेश पर कटेया थाने की पुलिस ने की कार्रवाई पीडि़त बच्चे की मां ने किराना दुकानदार को बनाया आरोपितघटना के बाद आरोपित दुकानदार फरारसंवाददाता. पंचदेवरी कटेया थाने के जमुनाहा बाजार में चोरी के आरोप में मासूम बच्चे को बांध कर पिटाई करने के मामले में पुलिस ने दूसरे दिन प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर पीडि़त बच्चे की मां जुलेखा खातून के बयान पर किराना दुकानदार को आरोपित बनाया गया है. घटना के बाद से आरोपित दुकानदार फरार है. कटेया पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. उधर, घायल बच्चे को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया. बच्चे की मां ने महज 50 रुपये चोरी किये जाने के आरोप में मासूम की पिटाई करने का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि मोगल आलम बाजार में सामान खरीदने के लिए घर से निकला था. जितेंद्र गुप्ता के किराना दुकान पर जैसे पहुंचा, काउंटर पर रखे 50 रुपये लेकर भागने लगा. आसपास के दुकानदारों ने बच्चे को पकड़ लिया था. बाद में बाजार में बिजली खंभा में बांध कर पिटाई की गयी. पिटाई करने के बाद मासूम को चप्पल की माला पहनायी गयी थी. पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने कटेया पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया. क्या कहते हैं थानाध्यक्ष बच्चे की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के बाद से आरोपित दुकानदार फरार है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.महेंद्र कुमारथानाध्यक्ष, कटेया
BREAKING NEWS
मासूम को बांध कर पीटने के मामले में दर्ज हुई एफआइआर
एसपी के आदेश पर कटेया थाने की पुलिस ने की कार्रवाई पीडि़त बच्चे की मां ने किराना दुकानदार को बनाया आरोपितघटना के बाद आरोपित दुकानदार फरारसंवाददाता. पंचदेवरी कटेया थाने के जमुनाहा बाजार में चोरी के आरोप में मासूम बच्चे को बांध कर पिटाई करने के मामले में पुलिस ने दूसरे दिन प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement