17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएफ ने शुरू किया धर – पकड़ अभियान

-अनाधिकृत यात्रियों में हड़कंप थावे. इंस्पेक्टर आरपीएफ, थावे जनार्दन शुक्ला के निर्देश पर आरपीएफ दरोगा सुरेंद्र मोहन पांडेय, जमादार दिनेश करकेटा, हवलदार बंधु व मुमताज आलम, सिपाही संतोष कुमार, सत्येंद्र यादव व इमामुल हक ने ट्रेन संख्या 55008, 55072, 55109 तथा 55073 की जांच की. उक्त ट्रेनों की महिला बोगी में बिना टिकट यात्रा करते […]

-अनाधिकृत यात्रियों में हड़कंप थावे. इंस्पेक्टर आरपीएफ, थावे जनार्दन शुक्ला के निर्देश पर आरपीएफ दरोगा सुरेंद्र मोहन पांडेय, जमादार दिनेश करकेटा, हवलदार बंधु व मुमताज आलम, सिपाही संतोष कुमार, सत्येंद्र यादव व इमामुल हक ने ट्रेन संख्या 55008, 55072, 55109 तथा 55073 की जांच की. उक्त ट्रेनों की महिला बोगी में बिना टिकट यात्रा करते 18 यात्री गिरफ्तार किये गये. जबकि चार यात्रियों से धूम्रपान करते पकड़े जाने पर प्रति यात्री दो सौ रुपये कुल आठ सौ रुपये जुर्माना राशि लेकर छोड़ दिया गया. 18 गिरफ्तार यात्रियों में कुशीनगर विशुनपुरा के भिरकी पुर निवासी गुफ्तार, सेवरही तमकुही रोड निवासी प्रभु, रामनाथ गांव निवासी हरिशंकर, गौरी श्रीराम निवासी नरेश प्रसाद, बलभट्ी निवासी मधु, पड़रौना निवासी अलगू, पटहेरवा दुदही निवासी शमी, कुचायकोट थाने के नेचुआ जलालपुर निवासी राज कुमार, अर्जुन ठाकुर, शिवजी चौहान, तिवारी मटिहनिया निवासी संतोष कुमार ठाकुर, जादोपुर थाने के बाबू विशुनपुरा निवासी राम प्रवेश ठाकुर, खजूरी पंडित टोला निवासी रामजीत कुमार शर्मा, बरौली थाने के नेउरी निवासी नेपाल शर्मा, रसूलपुर अतरसन निवासी ललन चौरसिया, दरौदा बगौता निवासी मनोज मिस्त्री व मांझा थाने के बलही बाजार निवासी सलाउद्ीन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें