17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि मेला में अंतिम दिन उमड़ी किसानों की भीड़

शाम तक किसानों पर बरसता रहा विभाग का अनुदानपंप सेट और यंत्रों की किसानों ने की जम कर खरीदारीफोटो-21- कृषि मेले में उपकरण खरीदते किसान.संवाददाता, गोपालगंजकृषि मेले के अंतिम दिन रविवार को किसानों ने जम कर खरीदारी की. शाम तक मेले में भीड़ रही. इस बार कृषि विभाग के परिसर में मेले का आयोजन किया […]

शाम तक किसानों पर बरसता रहा विभाग का अनुदानपंप सेट और यंत्रों की किसानों ने की जम कर खरीदारीफोटो-21- कृषि मेले में उपकरण खरीदते किसान.संवाददाता, गोपालगंजकृषि मेले के अंतिम दिन रविवार को किसानों ने जम कर खरीदारी की. शाम तक मेले में भीड़ रही. इस बार कृषि विभाग के परिसर में मेले का आयोजन किया गया था. इसमें किसानों ने अंतिम दिन होने के कारण अपना आवेदन रद्द होने के भय से यंत्रों की जम कर खरीदारी की. किसानों की खरीदारी से विभाग का न सिर्फ लक्ष्य पूरा हो गया, बल्कि किसानों पर जम कर अनुदान की बरसात हुई. पंप सेट से लेकर हारवेस्टर तक की खरीदारी किसानों ने की. जिला कृषि पदाधिकारी डॉ रवींद्र सिंह प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक के कृषि अधिकारियों के साथ इस मेले में मुस्तैद दिखे. किसानों ने रोटावेटर और ट्रैक्टर की जम कर खरीदारी की. इस दौरान डीइओ ने किसानों को यंत्र पर आधारित खेती करने की सलाह भी दी. किसानों को यंत्रों के संचालन से लेकर खेती करने तक की जानकारी विशेषज्ञों के द्वारा दी गयी. मेले में मुख्य रूप से कृषि समन्वयक सुधीर कुमार वर्मा, विनोद कुमार, दिनकर सिंह, रुस्तम अली समेत विभाग के अधिकारियों की अहम भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें