18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवे पर दुर्घटना के बाद मौत को रोकने की पहल

गोपालगंज : हाइवे पर हर दिन हो रही दुर्घटना में मौत को रोकने के लिए अब डॉक्टर से लेकर पुलिस तक प्रशिक्षित होंगे. प्रशिक्षण के बाद दुर्घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचनेवाले कर्मी आसानी से मौत को रोकने में सफल हो सकते है. घटना के तत्काल बाद कैसे पीड़ित के साथ व्यवहार करना होगा. […]

गोपालगंज : हाइवे पर हर दिन हो रही दुर्घटना में मौत को रोकने के लिए अब डॉक्टर से लेकर पुलिस तक प्रशिक्षित होंगे. प्रशिक्षण के बाद दुर्घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचनेवाले कर्मी आसानी से मौत को रोकने में सफल हो सकते है. घटना के तत्काल बाद कैसे पीड़ित के साथ व्यवहार करना होगा.
इसका बाजाब्ता प्रशिक्षण लंदन की डॉक्टर महिमा पांडेय जिन्हें इंडो ब्रिटिश ग्लैक्सी अवार्ड 2012 से सम्मानित किया जा चुका है. वे अपने पूरे डॉक्टरों की टीम के साथ इसका प्रशिक्षण देंगे. डीएम कृष्ण मोहन, सिविल सजर्न डॉ विभेष प्रसाद के साथ डॉ महिमा पांडेय की घंटों मंथन के बाद प्रशासन ने निर्णय लिया कि हाइवे से जुड़नेवाले नजदीकी अस्पताल थाने के अधिकारी से लेकर कर्मी तक का प्रशिक्षण आवश्यक है. इसके लिए शनिवार की शाम तीन बजे प्रशिक्षण सदर अस्पताल में दिया जायेगा.
रुकेगी हाइवे पर 30 फीसदी मौत
कटेया प्रखंड के अमेया गांव में मूल निवासी तथा लंदन में सरकार के स्वास्थ्य सलाहकार रह चुके डॉ महिमा पांडेय का मानना है कि जानकारी के अभाव में घटना की सूचना मिलने पर पहुंचनेवाले कर्मी या पुलिस घायलों के लेकर अस्पताल जाने में जितना वक्त गंवा देते हैं. अगर प्रशिक्षित हो तो प्राइमरी स्टेज में उनका अस्पताल ले जाने का तरीका बदल जाये, तो निश्चित तौर पर 30 फीसदी मौत को रोका जा सकता है.
प्रशिक्षण में ये होंगे शामिल
यूपी के बॉर्डर बथना कटी से डुमरिया घाट तक एनएच-28 पर पड़नेवाले कुचायकोट पीएचसी, मांझा, बरौली, सिधवलिया, महम्मदपुर इसके अलावे एनएच-85 पर थावे, उचकागांव, मीरगंज पीएचसी तथा पुलिस को शनिवार को होनेवाले प्रशिक्षण में शामिल करने के लिए सिविल सजर्न ने तैयारी की है. इनको प्रशिक्षण देकर ट्रामा की पूरी जानकारी दी जायेगी. इस प्रशिक्षण में डॉ महिमा पांडेय के अलावे इंग्लैंड के कई डॉक्टर मौजूद होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें