Advertisement
नवजात को सूअर ने बनाया निवाला
प्रसव वार्ड के सामने पड़ा रहा शव गोपालगंज : सदर अस्पताल में शुक्रवार को एक जीवित नवजात प्रसव वार्ड के पास मिला. अस्पताल परिसर में उसे सूअर अपना निवाला बना रहे थे. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व पुलिस अफसर घटना से अनजान बने रहे. दिन की इस घटना ने समाज को शर्मसार कर दिया है. […]
प्रसव वार्ड के सामने पड़ा रहा शव
गोपालगंज : सदर अस्पताल में शुक्रवार को एक जीवित नवजात प्रसव वार्ड के पास मिला. अस्पताल परिसर में उसे सूअर अपना निवाला बना रहे थे. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व पुलिस अफसर घटना से अनजान बने रहे. दिन की इस घटना ने समाज को शर्मसार कर दिया है. काफी देर बाद भीड़ देख सूअर उसे पास में खड़े एंबुलेंस के पास ले गये.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर प्रसव वार्ड के पास हनुमान मंदिर के समीप नवजात शिशु फेंका गया था. सूअर उसके पास निवाला समझ पहुंच गया, तब तक नवजात शिशु जीवित था. बाद में सूअर ने उसे अपना निवाला बना लिया. लोगों ने इसकी सूचना अस्पताल उपाधीक्षक को दी. अस्पताल के अधिकारी व कर्मी जब तक पहुंचे, तब तक नवजात का शव वहां से गायब हो चुका था. पूरे दिन इस घटना की चर्चा रही. बता दें कि अस्पताल परिसर में सूअरों का जमावड़ा लगा रहता है. दर्जनों सूअर दिन में ही मरीजों के वार्ड में घूमते देखे जाते हैं. विभाग इस पर कार्रवाई के लिए कोई कदम नहीं उठा पाती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement