गोपालगंज. पूर्वोत्तर रेलवे के फुलवरिया – सीवान रेलखंड पर हरखौली गांव के समीप एक महिला की संदिग्ध स्थिति में ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. घंटों रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा रहा. न तो मीरगंज पुलिस शव की खोज खबर लेने पहुंची और न ही जीआरपी थावे को शव लेने की फुरसत थी. जिला पुलिस और रेल पुलिस के बीच मामला अटका रहा.
इस बीच परिजन शव को आनन – फानन में गायब कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हरखौली गांव के समीप इसी गांव की सरिता देवी नामक महिला मंगलवार की सुबह फुलवरिया से सीवान जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर मर गयी.