18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी ने की घटना की जांच, प्राथमिकी दर्ज

बैकुंठपुर : एसपी अनिल कुमार सिंह ने फैजुल्लाहपुर कांड की उच्चस्तरीय जांच की है. जांच के दौरान घटना का राज परत-दर-परत खुलने लगा. पुलिस कप्तान ने इस पूरे मामले में परिजनों से अलग – अलग बात की है. उधर, राजेंद्र राय की पीट-पीट कर हत्या किये जाने की प्राथमिकी मृतक की पत्नी सुगांती देवी की […]

बैकुंठपुर : एसपी अनिल कुमार सिंह ने फैजुल्लाहपुर कांड की उच्चस्तरीय जांच की है. जांच के दौरान घटना का राज परत-दर-परत खुलने लगा. पुलिस कप्तान ने इस पूरे मामले में परिजनों से अलग – अलग बात की है. उधर, राजेंद्र राय की पीट-पीट कर हत्या किये जाने की प्राथमिकी मृतक की पत्नी सुगांती देवी की तहरीर पर दर्ज हुई है.
शनिवार की अहले सुबह होली के अगले दिन ग्रामीण अपने घरों पर थे. तभी सिरीस राय व समर्थकों द्वारा हस्तक्षेप किया गया. गोली चली, जिसमें सिरीस राय की मौत हो गयी. अन्य तीन भाई व एक भतीजा समेत चार लोग जख्मी हो गये. आक्रोशित लोगों ने चाकू, भूजाली, दाब, रॉड व देसी कट्टे से लैस होकर राजेंद्र राय के दरवाजे पर आये तथा खींच कर ले जाने लगे. भतीजा सुनील कुमार ने रोका, तो मारपीट की गयी. मारपीट करने वालों में सिरीस राय के बेटे व भाई सहित नौ लोग थे.
जिसमें मुकेश राय, चंद्रमा राय, विजय राय, अरविंद राय, वीरेंद्र राय, लालबाबू राय, सोनू राय, पप्पू व महेश राय के नाम शामिल हैं. बताया गया है कि पूरे खानदान का सफाया कर देने की धमकी दी गयी. सुगांति ने बताया कि उसके पति राजेंद्र की जब तक मौत नहीं हो गयी, तब तक गरदन एक मोटे रॉड से दबाये रखा गया. मरने के बाद मृतक की आंख तथा कई अंगों बेरहमी से चाकू घोंप दिया गया.
वही सिरीस राय के परिजनों के द्वारा विपक्षी बादल राय व राजेंद्र का भाई हरेंद्र राय को पूर्व से अपराधी छवि होने की बात कही जा रही है. वर्ष 2008 में एक जमीनी विवाद में बादल राय द्वारा जानलेवा हमला, गांव के अशरफी महतो के पोता संग हुए वारदात पर तत्कालीन पुलिस कप्तान के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज होने की मामले चर्चित हत्याकांड के साथ खुलने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें