एच1एन1 केवायरस : नौ संदिग्धों के ब्लड सैंपल भेजे गये थे पटना
स्वाइन फ्लू के बढ़ते संक्रमण से सनसनी फैल गयी है. अब तक नौ संदिग्ध मरीज मिले हैं. एक में एच1एन1 का वायरण मिला है. सभी के ब्लड सैंपल जांच के लिए पटना भेजे गये थे. अभी तक मात्र एक की रिपोर्ट आ गयी है. रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू का खुलासा किया गया है. हालांकि इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. विभाग पर्याप्त मात्र में दवा उपलब्ध होने का दावा कर रहा है.
गोपालगंज : पूरा जिला स्वाइन फ्लू की चपेट में है. एक मरीज में स्वाइन फ्लू पाया गया है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इसका खुलासा होने से सनसनी फैल गयी है. नौ संदिग्ध मरीजों का ब्लड सैंपल जांच के लिए विभाग ने पटना भेजा गया था. सोमवार को एक व्यक्ति की रिपोर्ट आ गयी. रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू का खुलासा किया गया है.
जानकारी के अनुसार सिधवलिया थाने के विशुनपुरा गांव के 52 वर्षीय नरेश गुप्ता को सर्दी-बुखार हुआ था. स्वास्थ्य विभाग ने इसका ब्लड सैंपल जांच के लिए पटना भेजा था. नरेश में एच1एन1 के वायरस पाये गये हैं. मरीज का इलाज सदर अस्पताल के स्टॉफ रूम में डॉक्टर आरपी सिन्हा की देखरेख में हो रहा है.
न मास्क, न टीका, कैसे होगा बचाव : स्वाइन फ्लू की चपेट में पूरा जिला आ चुका है. लेकिन, इस बीमारी से बचने के लिए आवश्यक उपाय अस्पताल से नदारद है. अस्पताल में न तो नांक-मुंह पर लगाने के लिए मास्क है और न ही इस बीमारी से बचाव के लिए टीका. ऐसे में इस भयावह बीमारी से कैसे बचा जा सकता है. वहीं, जिले में इस बीमारी की जांच के लिए भी व्यवस्था नहीं है.