18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने लिया इलाके का जायजा

उचकागांव : बलेसरा कांड के बाद इलाके में उपजी तनाव अब धीरे– धीरे कम होने लगा है. बलेसरा की घटना के बाद इलाका अब अमन की ओर लौटने को तैयार है. पुलिस ने पांचवें दिन भी इलाके में जहां फ्लैग मार्च किया, वहीं चप्पे– चप्पे पर पुलिस के अधिकारी तैनात रहे. डीएम कृष्ण मोहन तथा […]

उचकागांव : बलेसरा कांड के बाद इलाके में उपजी तनाव अब धीरेधीरे कम होने लगा है. बलेसरा की घटना के बाद इलाका अब अमन की ओर लौटने को तैयार है. पुलिस ने पांचवें दिन भी इलाके में जहां फ्लैग मार्च किया, वहीं चप्पेचप्पे पर पुलिस के अधिकारी तैनात रहे.

डीएम कृष्ण मोहन तथा पुलिस कप्तान डॉ विनोद कुमार चौधरी बलेसरा पहुंच कर परिजनों और गांव के लोगों से बातचीत की. लोगों को आश्वस्त किया कि प्रशासन हर कदम पर सहयोग के लिए तैयार है. यहां तक की हत्या कांड में जितने अभियुक्त थे उनमें चार अब तक जेल जा चुके हैं. एक अभियुक्त की तलाश में पुलिस दबिश जारी है. छापेमारी की जा रही है.

पुलिस कप्तान ने जाकिर हुसैन के पिता आस मोहम्मद से अकेले में बात की. बात के दौरान आस मोहम्मद ने पुलिस की कार्रवाई पर संतोष प्रकट करते हुए कुछ लोगों के द्वारा अफवाह किये जाने की बात कही, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई आरंभ कर दी है. डीएम कृष्ण मोहन ने दोनों पक्षों के ग्रामीणों से बातचीत की. प्रशासन की इस पहल से इलाके में शांति बहाल होने लगी है.

प्रशासन की इस भूमिका को लेकर दोनों पक्षों के ग्रामीण संतुष्ट दिखने लगे हैं. वहीं पुलिस कप्तान डॉ विनोद कुमार चौधरी ने कहा कि हत्याकांड में शामिल अंतिम अभियुक्त ने भी न्यायालय में सरेंडर कर दिया है.

* कोर्ट में अंतिम अभियुक्त ने किया सरेंडर : बलेसरा कांड में क्रिकेट कप्तान जाकिर हुसैन की हत्या में शामिल एक अभियुक्त, जो अभी तक फरार है, के सरेंडर किये जाने की चर्चा पूरे दिन इलाके में फैली रही. पुलिस को चकमा देते इस कांड के अभियुक्त दीपक कुमार यादव ने सीजेएम संजय कुमार सिन्हा की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया, जिसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया.

अंतिम अभियुक्त के सरेंडर के बाद पुलिस इस कांड में आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारी में जुट गयी है. पुलिस का मानना है कि शीघ्र आरोप पत्र दाखिल कर कांड की स्पीडी ट्रायल चलाने में आसानी होगी. बता दें कि गत शनिवार को क्रिकेट कप्तान जाकिर हुसैन को घर से बुला कर मैदान में दोस्तों ने ही बेरहमी से पीट कर हत्या कर डाली थी . इस कांड के बाद उपजे जनाक्रोश और इलाके में उपजे तनाव को देखते हुए पुलिस कप्तान डॉ विनोद कुमार चौधरी ने स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलाने का आश्वासन दिया था.

* अधिकारी कर रहे कैंप : क्रिकेट कप्तान जाकिर हुसैन हत्याकांड के बाद इलाके में उपजे तनाव को देखते हुए पुलिस के अधिकारी इलाके में कैंप कर रहे हैं. अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण मोहन प्रसाद , एसडीपीओ कमलाकांत प्रसाद , मीरगंज के इंस्पेक्टर ददन सिंह , मीरगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ,उचकागांव के थानाध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी , फुलवरिया थानाध्यक्ष उष्मान अहमद , के अलावे अतिरिक्त पुलिस बल इलाके में तैनात हैं.

पुलिस अधिकारियों को इस बात की आशंका है कि पुलिस दबिश घटते ही कहीं फिर लोगों का आक्रोश भड़क जाये. हालांकि प्रशासन के अधिकारी इस बात से इनकार कर रहे हैं, लेकिन इस बात की संभावना बनी हुई है कि बदले की भावना से कोई और घटना हो जाये. हालांकि अभियुक्तों के सरेंडर करने के बाद भी भगवानपुर गांव में आज भी सन्नाटा पसरा हुआ है .परिजन आज भी फरार बताये जा रहे है.

* चौकीदार कर रहे है पशुओं की देखभाल : क्रिकेट कप्तान जाकिर हुसैन हत्या कांड के बाद भगवानपुर गांव में अधिसंख्य लोग अपने घरों को छोड़ भाग गये. नतीजा हुआ कि चौकीदारों को इनके पशुओं को देखभाल करनी पड़ रही.

भगवानपुर में तैनात पुलिस अधिकारियों ने चौकीदारों के जिम्मे पशुओं की देखभाल करने का कार्य सौंपा .बुधवार को भी भगवानपुर के अधिसंख्य लोग अपने घर नहीं लौटे. इन्हें भय आज भी बना है कि बदले की भावना से उन पर अटैक किया जा सकता है.तैनात पुलिस के अधिकारी पलपल की स्थिति को संभालने में लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें