Advertisement
दवा कम, ब्लड जांच की व्यवस्था नहीं
स्वाइन फ्लू : कहर बरकरार, दो और संदिग्ध मरीज भेजे गये पटना गोपालगंज . शहर में स्वाइन फ्लू के दो और संदिग्ध मरीज मिले हैं. बुधवार को सदर अस्पताल में मरीजों की जांच करायी गयी. संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल लेकर पीएमसीएच भेजा गया. अबतक छह स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीज मिल चुके हैं. चार […]
स्वाइन फ्लू : कहर बरकरार, दो और संदिग्ध मरीज भेजे गये पटना
गोपालगंज . शहर में स्वाइन फ्लू के दो और संदिग्ध मरीज मिले हैं. बुधवार को सदर अस्पताल में मरीजों की जांच करायी गयी. संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल लेकर पीएमसीएच भेजा गया. अबतक छह स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीज मिल चुके हैं. चार मरीज पीएमसीएच भेजे गये हैं, जबकि दो अन्य मरीज अपने घर हैं.
होली के त्योहार पर प्रदेश से अपने घर आ रहे हैं. हर रोज संदिग्ध मरीज सदर अस्पताल में जांच कराने के लिए पहुंच रहे हैं. शहर के बंजारी मोहल्ले के निवासी राकेश कुमार सिंह ने स्वाइन फ्लू की जांच करायी है, जबकि मांझा थाना क्षेत्र के कविलासपुर गांव के आनंद कुमार की पत्नी कमलावती देवी ने अस्पताल में पहुंच कर स्वाइन फ्लू की जांच करायी. स्वास्थ्य विभाग ने विशेष दूत से सैंपल को पीएमसीएच जांच के लिए भेजा है. अबतक किसी भी मरीजों का रिपोर्ट जिला स्वास्थ्य समिति के पास नहीं आया है. रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पायेगा कि स्वाइन फ्लू का लक्षण मरीजों में है या नहीं. इधर, स्वास्थ्य विभाग ने जिले में स्वाइन फ्लू को लेकर हाई अलर्ट किया है.
संदिग्ध मरीजों को नहीं मिल रहा मास्क
सदर अस्पताल में जांच कराने आये स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों को मास्क नहीं दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए मास्क और दवाएं पर्याप्त मात्र में मंगाने का दावा किया था. विभाग के दावे के अनुरूप बीमार मरीजों को स्वास्थ्य सेवा लाभ नहीं मिल रहा है. दवा काफी कम मात्र में आयी है.
पांच लैब टेक्नीशियन तैनात किये गये
सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में स्वाइन फ्लू के मरीजों की जांच की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ध मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पांच लैब टेक्नीशियनों को तैनात किया है. महिला मरीजों के लिए महिला टेक्नीशियन शालू स्वराज को तैनात किया गया है. चौबीस घंटे ब्लड बैंक खुला रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement