संवाददाता, उचकागांवस्थानीय थाने के बंकीखाल गांव में जश्न-ए-मिलादुन नबी कौमी एकता की प्रतीक बनी है. गांव में हिंदुओं के द्वारा जश्न-ए- मिलादुन नबी का आयोजन किया गया. इसमें दोनों धर्मों के लोगों ने हिस्सा लिया तथा एक – दूसरे के गले मिले. गौरतलब है कि बंकीखाल गांव करीब एक साल से बदले की आग में जल रहा था. दोनों पक्षों के बीच कई मामले दर्ज कराये गये थे. वहीं, प्रशासन द्वारा दोनों पक्षों के लोगों पर कार्रवाई की गयी थी. एक माह पूर्व गांव के प्रबुद्ध लोगों ने मामले को खत्म करने के साथ-साथ दोनों पक्षों में मेल-मिलाप का प्रयास शुरू किया. प्रबुद्ध लोगों के इस प्रयास ने रंग लाया तथा दोनों पक्ष आपसी भाईचारे को कायम कर कांड का सुलह – सपाटी के जरिये समाप्त करने पर राजी हो गये. कांडों में सुलह-सपाटी के बाद गांव में जश्न-ए-मिलादुन नबी का आयोजन किया गया. इस मौके पर दोनों पक्षों के लोगों ने यह शपथ ली कि अब गांव में इस तरह का कोई काम नहीं होगा, जिससे भाईचारे को ठेस पहुंचे. मामले में हथुआ के एसडीपीओ कमलाकांत प्रसाद ने बताया कि गांव के लोग यदि प्रेम-मुहब्बत के साथ भाईचारे को बना कर रहते हैं, तो अच्छी बात है. प्रशासन भी इनका सहयोग करेगा.
BREAKING NEWS
बंकीखाल में कौमी एकता की प्रतीक बनी जश्न-ए-मिलादुन नबी
संवाददाता, उचकागांवस्थानीय थाने के बंकीखाल गांव में जश्न-ए-मिलादुन नबी कौमी एकता की प्रतीक बनी है. गांव में हिंदुओं के द्वारा जश्न-ए- मिलादुन नबी का आयोजन किया गया. इसमें दोनों धर्मों के लोगों ने हिस्सा लिया तथा एक – दूसरे के गले मिले. गौरतलब है कि बंकीखाल गांव करीब एक साल से बदले की आग में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement