50 हजार रुपया लेकर भाग रहा था लुटेरामौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर स्थिति में कराया इलाज फोटो नं-21संवाददाता, हथुआहथुआ में रुपया लूट कर भाग रहे लुटेरे को लोगों को बेरहमी से पीट कर अधमरा कर दिया. लुटेरा एक बाइक सवार से बैग छिन कर भाग रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाया. बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के खलवा गांव के केशव मिश्र अपनी पुत्री को इंटरमीडिएट की परीक्षा दिलाने डॉ. राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय में आये हुए थे. केंद्र पर पुत्री को छोड़ कर वे हथुआ एसबीआइ की शाखा में पचास हजार रुपये निकालने पहुंचे, तभी उनके पीछे एक चोर लग गया. रुपये निकाल कर वे केंद्र पर पहुंचे थे, इतने में उक्त चोर ने उनके शरीर पर एक केमिकल फेंक दिया. शरीर में खुजली होने लगी तथा उनकी माथा भी चकराने लगा. परीक्षा समाप्ति के बाद केंद्र से पुत्री जब बाहर आयी, तो उन्होंने अपनी पुत्री को रुपया रखा हुआ बैग थमा दिया तथा बाइक पर सवार होकर आगे बढ़े. इतने में मीरगंज-हथुआ मुख्य मार्ग पर गोपेश्वर कॉलेज के समीप अचानक चोर दौड़ कर छात्रा के हाथ से बैग छिन कर भागने लगा. हल्ला करने पर लोगों ने उसको पकड़ कर जम कर धुनाई कर दी. इससे चोर बेहोश हो गया. सूचना पर हथुआ थाने के दारोगा सुबोध कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर चोर को अपने कब्जे में लेकर इलाज कराया तथा थाने लेकर आये. उक्त चोर ने हाजीपुर के पवन कुमार अपनी नाम बतायी.
BREAKING NEWS
भीड़ ने लुटेरे को पीट कर अधमरा किया
50 हजार रुपया लेकर भाग रहा था लुटेरामौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर स्थिति में कराया इलाज फोटो नं-21संवाददाता, हथुआहथुआ में रुपया लूट कर भाग रहे लुटेरे को लोगों को बेरहमी से पीट कर अधमरा कर दिया. लुटेरा एक बाइक सवार से बैग छिन कर भाग रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement