21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज होगी बायोलॉजी और फिलोस्फी की परीक्षा

गोपालगंज. इंटर परीक्षा के प्रथम दिन प्रथम पाली में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के घोषित कार्यक्रम के अनुसार बायोलॉजी की परीक्षा होगी. प्रथम पाली की परीक्षा 9.45 से 1 बजे दिन तक होगी. वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षा 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. परीक्षा केंद्र पर आधा घंटा पहले पहुंचना होगा. इस […]

गोपालगंज. इंटर परीक्षा के प्रथम दिन प्रथम पाली में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के घोषित कार्यक्रम के अनुसार बायोलॉजी की परीक्षा होगी. प्रथम पाली की परीक्षा 9.45 से 1 बजे दिन तक होगी. वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षा 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. परीक्षा केंद्र पर आधा घंटा पहले पहुंचना होगा. इस बार परीक्षा ओएमआर सीट और लिखित दोनों होनी है. इसलिए ओएमआर सीट भरते समय परीक्षार्थी विशेष सतर्क रहें. क्या करें परीक्षार्थी-परीक्षा केंद्र पर आधा घंटा पहले पहुंचे-परिचयपत्र कलम इंसट्रमेंट बॉक्स लेकर चलें-एक घंटा ओएमआर सीट के लिए है. दिये गये गोले को पूर्णत: रंगें-यथासंभव प्रश्नों को बार-बार पढ़ कर समझं,े तब उत्तर दें.-उत्तर लिखने के पूर्व रोल नं, रोल कोड, पेपर का कोड यदि हो तो, जैसी सूचनाएं अवश्य भरें.-किसी भी स्थिति में अपना प्रश्न पत्र किसी अन्य को न दें.-उन प्रश्नों का पहले प्रयास करें, जो पूर्णत: याद है.एक नजर में परीक्षा अवधि एवं विषय प्रथम पालि – 9.45 से 1.00 बजे दिनपरीक्षा केंद्र में प्रवेश – 9.00 बजे से द्वितीय पालि – 1.45 से 5 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश – 1.15 बजे से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें