गोपालगंज. उन्नत खेती मध्यम बान की कहावत को चरितार्थ करते हुए कृषि में बढ़ते कदम का नजारा सोमवार को जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण मे दिखा, जहां आयोजित आलू प्रदर्शनी मे अपनी मेहनत और हुनर की बदौलत किये गये उत्पादन का दम दिखाया. प्रदर्शनी मे अधिकतम 752 ग्राम तक का आलू किसानों ने लाया था. बिहार सरकार कृषि मंत्रालय द्वारा घोषित सबसे बड़ा आलू लाओ और सम्मान पाओ, कार्यक्रम के तहत जिला कृषि विभाग द्वारा आलू प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी मे जिले के विभिन्न क्षेत्रों के तीन दर्जन किसानों ने भाग लिया. सर्वाधिक बड़ा आलू कटेया प्रखंड के मानपुर गांव के अमरनाथ चौरसिया का 752 ग्राम का था वहीं द्वितीय स्थान पंचदेवरी के रामपुर के धर्मदेव सिंह रहे जिनका आलू 716 ग्राम का था. जिला कृषि पदाधिकारी डॉ रवींद्र सिंह ने कहा कि खेती में दृढ़ लगन और आत्मश्विास से किसानों द्वारा किया गया मेहनत यहां दिख रहा है. विगत पांच वर्षों में खेती के प्रति किसानों का लगाव और साबित होगी. प्रदर्शनी मे प्रथम पांच बड़ा आलू उत्पादन करनेवाले किसानों को सम्मानित किया गया. अमरनाथ चौरसिया को प्रथम पुरस्कार, दो हजार रुपये, धर्मदेव सिंह को द्वितीय पुरस्कार पंद्रह सौ रुपये, प्रभाकर पांडेय को तृतीय पुरस्कार एक हजार रुपये तथा सुरेंद्र यादव एवं विमल सिंह को चौथे एवं पांचवे स्थान का सांत्वना पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र जिला कृषि पदाधिकारी एवं आत्मा के परियोजना पदाधिकारी भूपेंद्र मणि त्रिपाठी द्वारा दिया गया.
कृषि विभाग ने किया 5 किसानों को सम्मानित
गोपालगंज. उन्नत खेती मध्यम बान की कहावत को चरितार्थ करते हुए कृषि में बढ़ते कदम का नजारा सोमवार को जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण मे दिखा, जहां आयोजित आलू प्रदर्शनी मे अपनी मेहनत और हुनर की बदौलत किये गये उत्पादन का दम दिखाया. प्रदर्शनी मे अधिकतम 752 ग्राम तक का आलू किसानों ने लाया था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement