Advertisement
पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, कब घटेगा किराया
गोपालगंज : पेट्रोल-डीजल के दाम तो घट गये. पर यात्री वाहन का किराया घटने का नाम नहीं ले रहा है, यह कब घटेगा. किराये में कहीं कोई कमी नहीं आयी. पेट्रोल-डीजल के मूल्य में गत अगस्त से लगातार कमी के बावजूद किराया जस-का- तस है. वहीं रोजमर्रा के सामान में कोई कमी नहीं आयी है. […]
गोपालगंज : पेट्रोल-डीजल के दाम तो घट गये. पर यात्री वाहन का किराया घटने का नाम नहीं ले रहा है, यह कब घटेगा. किराये में कहीं कोई कमी नहीं आयी. पेट्रोल-डीजल के मूल्य में गत अगस्त से लगातार कमी के बावजूद किराया जस-का- तस है. वहीं रोजमर्रा के सामान में कोई कमी नहीं आयी है.
अलबत्ता कुछ के दाम बढ़े ही हैं. इधर किराये को लेकर अभिभावकों में आक्रोश है. निजी स्कूलों द्वारा औसत चार सौ से पांच सौ रुपये व ऑटो द्वारा 250 से 350 रुपये भाड़े के रूप में वसूले जाते हैं. अभिभावकों का कहना है कि डीजल के दाम बढ़ने पर स्कूल बस और ऑटो का किराया तत्काल बढ़ा दिया जाता है. डीजल के दाम में 15 फीसदी कम होने के बाद भी किराया नहीं घट रहा है.
पेट्रोल-डीजल के मूल्य में कमी : गत कुछ माह से विश्व बाजार में कच्चे तेज के गिरते मूल्य के कारण देश में पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में लगातार कमी आयी है. अगस्त माह से पेट्रोल व डीजल के दाम कई कार घट चुके हैं.
किराया बाजार में तेजी : पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में कमी का किराया बाजार पर कोई सकारात्मक प्रभाव नहीं किया गया है, जिसमें दाल-तेल के दामों में वृद्धि हुई है.
क्या कहते हैं लोग : राजेंद्र नगर के संतोष कुमार का कहना है कि फील्ड वर्क के सिलसिले में बाइक से लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. पेट्रोल के दाम में कमी से राहत तो जरूर मिली है. वहीं नोनिया टोली का गृहिणी गीता सिंह कहती हैं कि पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी आयी पर सब्सिडी वाले एलपीजी के दाम कहां कम हुए हैं. उसमें कमी आये तो राहत मिले. स्कूल के ऑटो का किराया कम नहीं हुआ.
छात्र संघ ने सौंपा ज्ञापन : छात्र नेता सचिन सिंह और कॉलेजों में पढ़नेवालों छात्रों द्वारा भाड़ा कम करने के लिए बीडीओ को ज्ञापन भी सौंपा गया है. लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है. भाड़ा कम करने के लिए छात्रों ने पिछले दिनों बंदी भी बुलायी थी. लेकिन अब तक प्रशासन मौन है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement