17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेमरा में हाइस्कूल को लेकर ग्रामीणों दो फाड़

सेमरा के ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपाडेरवा में स्टेट हाइवे जाम करने पर नाराजगीसंवाददाता, गोपालगंजसेमरा में शिक्षा विभाग की तरफ से उत्क्रमित मध्य विद्यालय को हाइस्कूल में परिवर्तित करने को लेकर स्थानीय लोगों में सियासत शुरू हो गयी है. इलाके के ग्रामीण दो पक्ष में बंट गये हंै. एक पक्ष बगल के स्कूल तुलाछापर […]

सेमरा के ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपाडेरवा में स्टेट हाइवे जाम करने पर नाराजगीसंवाददाता, गोपालगंजसेमरा में शिक्षा विभाग की तरफ से उत्क्रमित मध्य विद्यालय को हाइस्कूल में परिवर्तित करने को लेकर स्थानीय लोगों में सियासत शुरू हो गयी है. इलाके के ग्रामीण दो पक्ष में बंट गये हंै. एक पक्ष बगल के स्कूल तुलाछापर को उच्च विद्यालय की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, तो दूसरा पक्ष सेमरा में विद्यालय बनाने को लेकर अड़ा हुुआ है. सेमरा में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनाने की मंजूरी मिलने की बात कही जा रही है. इस बीच सेमरा में ग्रामीण राजू मियां, साबिर मियां, नगीना मियां, रईस मियां, किताब मियां के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन गुरुवार को सौंपा गया है. सेमरा उच्च विद्यालय को खाता नं-233 खेसरा नं-172-73 में बनाया जाये. इसमें गांव के लोगों को कोई आपत्ति नहीं है. वहीं, दूसरी तरफ तुलाछापर मध्य विद्यालय को हाइस्कूल में उत्क्रमित करने की मांग को लेकर तुलाछापर से लेकर सोनीपुर, चौहान पट्टी, डेरवा, नटवा के हजारों की संख्या में छात्र डेरवा गांव के समीप स्टेट हाइवे मीरगंज-समउर को जाम कर हंगामा करने लगे. सुबह से शाम तक सड़क जाम होने के कारण बीडीओ दृष्टि पाठक ने उन्हें समझा कर सड़क जाम हटवाने में सफलता पायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें