21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों को नहीं मिली साइकिल योजना की राशि

डीएम के पास पहुंचे छात्र, लगायी गुहार कुचायकोट के महुअवां हाइस्कूल का मामला फोटो न. 1 संवाददाता, गोपालगंज कुचायकोट स्थित उत्क्रमित हाइस्कूल, महुअवां में साइकिल एवं छात्रवृत्ति योजनाओं के लाभ से वंचित छात्र मंगलवार को समाहरणालय में डीएम से गुहार लगाने पहुंच गये. छात्रों ने डीएम से योजना की राशि नहीं मिलने की शिकायत की. […]

डीएम के पास पहुंचे छात्र, लगायी गुहार कुचायकोट के महुअवां हाइस्कूल का मामला फोटो न. 1 संवाददाता, गोपालगंज कुचायकोट स्थित उत्क्रमित हाइस्कूल, महुअवां में साइकिल एवं छात्रवृत्ति योजनाओं के लाभ से वंचित छात्र मंगलवार को समाहरणालय में डीएम से गुहार लगाने पहुंच गये. छात्रों ने डीएम से योजना की राशि नहीं मिलने की शिकायत की. छात्र – छात्राओं का आरोप था कि राशि देने के लिए छात्रों को कई बार विद्यालय बुलाया गया, लेकिन नहीं दी गयी. छात्र प्रधानाध्यापक पर राशि नहीं देने का आरोप लगा रहे थे. छात्रों ने पूरे मामले की जांच करा राशि दिलाने की गुहार लगायी. छात्रों की शिकायत को गंभीरता से लेकर डीएम कृष्ण मोहन ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. कुचायकोट की बीइओ मीरा कुमार को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश शिक्षा विभाग ने दिया. इस मौके पर रेखा कुमारी, प्रियंका कुमारी, संगीता, पुतुल कुमारी, ज्योति कुमारी, पूजा कुमारी, बेबी कुमारी, चंदा कुमारी, सुधीर कुमार, अमन कुमार, राहुल कुमार, राजू कुमार, अमित कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें