संवाददाता, गोपालगंजबिहार में पैदा हुआ सियासी संकट भाजपा की देन है. भाजपा परदे के पीछे से बिहार में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करना चाहती है. उक्त बातें राजद के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू ने कहीं. उन्होंने भाजपा को सत्ता का भूखा करार देते हुए हुए कहा कि सत्ता पाने के लिए भाजपा किसी भी स्तर तक जा सकती है. उन्होंने जीतन राम मांझी को गद्दार करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनाने के बाद से ही मांझी भाजपा के इशारे पर नाच रहे थे तथा इस घटनाक्रम की पूरी स्क्रप्टि अमित शाह के द्वारा दिल्ली में तैयारी की गयी थी. उन्होंने मांझी पर धर्मनिरपेक्ष ताकतों को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मांझी लाख भाजपा के साथ गलबगिया कर ले, परंतु मांझी और भाजपा का सपना पूरा नहीं होगा. अगले विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता इन दोनों को औकात बता देगी. मौके पर राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो, युवा राजद अध्यक्ष अरविंद कुमार पप्पू एवं छात्र अध्यक्ष संजीव सिंह मौजूद थे.
बिहारी सियासी संकट भाजपा की देन : राजद
संवाददाता, गोपालगंजबिहार में पैदा हुआ सियासी संकट भाजपा की देन है. भाजपा परदे के पीछे से बिहार में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करना चाहती है. उक्त बातें राजद के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू ने कहीं. उन्होंने भाजपा को सत्ता का भूखा करार देते हुए हुए कहा कि सत्ता पाने के लिए भाजपा किसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement