गोपालगंज : जिले में प्रखंड शिक्षक बनने का सपना पूरा होने लगा है. प्रखंड नियोजन इकाइयों द्वारा नियोजन पत्र डाक के माध्यम से भेजने की प्रक्रिया जारी है. बीइओ, बैकुंठपुर डॉ नंदिनी, बीइओ, मांझा अजय कुमार, बीइओ, हथुआ जितेंद्र कुमार व बीइओ , पंचदेवरी अरविंद कुमार ने बताया कि प्रखंड शिक्षकों के नियोजन पत्र पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भेज दिये गये हैं.
बीइओ , गोपालगंज मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि एक दो दिनों के अंदर प्रखंडों के लिए चयनित शिक्षकों के नियोजन पत्र पोस्ट ऑफिस द्वारा भेज दिये जायेंगे. जबकि बीइओ, सिधवलिया सूरज लाल प्रसाद ने कहा कि आज नियोजन पत्र भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगा. थावे के बीइओ विमल चंद्र मिश्र ने दो-तीन दिनों के अंदर नियोजन पत्र भेजने की बात कही. बीइओ, फुलवरिया उर्वशी देवी ने कहा कि सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी हैं.
नियोजन पत्र आज ही डाक से भेजना प्रारंभ हो जायेगा. बीइओ, भोरे गुप्त नारायण सिंह ने कहा कि नियोजन पत्र भेजने में लगभग एक सप्ताह लग जायेगा. प्रखंड, उचकागांव में भी नियोजन पत्र नहीं भेजे गये हैं. वहीं दूसरी तरफ बीइओ, बरौली कांति यादव, बीइओ कुचायकोट मीरा कुमारी,बीइओ , विजयीपुर अशोक कुमार पांडेय व बीइओ, कटेया श्याम बहादुर सिंह से संपर्क नहीं हो सका.