जेल गये दफ्तरी की खुल रही पोलबैंक प्रशासन ने शुरू की फर्जीवाड़े की जांचबैंक के कर्मी का जाली हस्ताक्षर भी करता थासंवाददाता, बैंकुठपुरसेंट्रल बैंक की दिघवा दुबौली शाखा में जालसाजी के आरोपित सुबास साह को पुलिस ने भले ही जेल भेज दिया है, लेकिन उसके फर्जीवाड़े का खुलासा दिनोंदिन हो रहा है. सेंट्रल बैंक में महम्मदपुर थाने के बहदुरा गांव की मंजु देवी ने 1.27 लाख रुपये के फर्जीवाड़े का साक्ष्य पेश किया है. कई खाताधारियों ने भी आरोप लगाया है कि उसने (आरोपित) बैंक की मुहर लगा पैसा पॉकेट में रख लिया, जबकि 31 हजार रुपया गबन करने का आरोप सोनवलिया गांव की पुनिता देवी ने लगाया है. ध्यान रहे कि सेंट्रल बैंक के दफ्तरी सुबाष प्रसाद को 31 जनवरी को जेल भेज दिया. वह व्यक्ति बैंक में चपरासी था. इस मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब महिला बैंक में जमा 1.20 लाख में से एक लाख रु पये की निकासी के लिए 14 जनवरी को पहुंची. जांच में उसके खाते में राशि नहीं पायी गयी. जब महिला ने जमा रसीद दिखायी, तो पूरे मामले की जांच शुरू हुई और मामले का भंडाफोड़ हुआ. इस संबंध में शाखा प्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि बैक के दफ्तरी के द्वारा फर्जी जमा रसीद देकर पैसा गबन करने का कई मामला सामने आया है. बैंक अपने स्तर से विभागीय कार्रवाई मंे लगा है. अभी और भी मामले उजागर होने की उम्मीद है.
BREAKING NEWS
सेंट्रल बैंक में फिर 1.98 लाख का फर्जीवाड़ा
जेल गये दफ्तरी की खुल रही पोलबैंक प्रशासन ने शुरू की फर्जीवाड़े की जांचबैंक के कर्मी का जाली हस्ताक्षर भी करता थासंवाददाता, बैंकुठपुरसेंट्रल बैंक की दिघवा दुबौली शाखा में जालसाजी के आरोपित सुबास साह को पुलिस ने भले ही जेल भेज दिया है, लेकिन उसके फर्जीवाड़े का खुलासा दिनोंदिन हो रहा है. सेंट्रल बैंक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement