21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोरे में ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को कुचला, मौत

विरोध में सड़क जाम, आगजनीफोटो 18संवाददाता, भोरेभोरे दक्षिण टोला में एक सीमेंट लदी ट्रैक्टर ने एक साइकिल सवार को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को भोरे रेफरल अस्पताल लाया. जहां मृतक के परिजनों एवं स्थानीय लोगों द्वारा हंगामा शुरू कर दिया गया. बाद […]

विरोध में सड़क जाम, आगजनीफोटो 18संवाददाता, भोरेभोरे दक्षिण टोला में एक सीमेंट लदी ट्रैक्टर ने एक साइकिल सवार को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को भोरे रेफरल अस्पताल लाया. जहां मृतक के परिजनों एवं स्थानीय लोगों द्वारा हंगामा शुरू कर दिया गया. बाद में आक्रोशित लोगों ने भोरे थाना मोड़ के समीप भोरे-मीरगंज मुख्य सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने मीरगंज के इंस्पेक्टर की गाड़ी को रोक कर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी. बताया जाता है कि विजयीपुर थाना क्षेत्र के सुअरहां हंकारपुर गांव निवासी 65 वर्षीय परमा यादव, भोरे के केनरा बैंक में पैसा जमा करने आये थे. पैसा जमा कर वापस लौटने के क्रम में दक्षिण टोला में गोरख सिंह के घर के पास ही विपरीत दिशा से आ रहे एक सीमेंट लदे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. इस घटना में घायल परमा यादव की मौत हो गयी. लोगों की सूचना पर पहुंची भोरे पुलिस ने शव को भोरे रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां मौजूद स्थानीय लोग एवं परिजन हंगामा करने लगे. बाद में लोगों ने शव को रख मुख्य सड़क को जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि पुलिस जान-बूझ कर इस मामले मे लापरवाही बरत रही है. वहीं मौके पर पहुंचे मीरगंज इंस्पेक्टर के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी गयी. इस दौरान सड़क पर टायर जला कर आगजनी भी की गयी. बाद में काफी समझाने पर लोग शांत हुए तथा शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें