गैर महिला को पति के साथ देख टूट पड़ी पत्नीशहर के बारी मार्केट के पास सैंडिल से पति का पीटाबाद में पति ने भी सरेआम पत्नी को पीटाभीड़ ने समझा कर दोनों को भगायाफोटो-4संवाददाता. गोपालगंज…और आशिकी में मदहोश पति गैर महिला को लेकर रंगरलिया मनाने निकला था. इस बीच दोनों पर पत्नी की नजर शहर के बारी मार्केट के समीप पड़ गयी. दोनों रिक्शा पर सवार थे. पत्नी को देख पति का होश ठिकाने आ गया. पत्नी आक्रोशित हो पति को रिक्शे से खींच लिया. सैंडिल से उसकी पिटाई शुरू कर दी. यह स्थिति देख रिक्शा पर बैठी गैर महिला तत्काल भाग निकली. लोग अभी कुछ समझ पाते कि पति भी पत्नी को पीटने लगा. चंद मिनट में सड़क पर भीड़ लग गयी. मेन रोड पर जाम की स्थिति बन गयी. प्रबुद्ध लोगों ने बीच बचाव कर मामले को समाप्त कराया. दोनों एक दूसरे को गाली देते हुए लोक-लाज के डर से भाग निकले. यह वाकया शुक्रवार की सुबह 11.30 बजे की है. जब महिला रुखसार खातून (नाम बदला हुआ) शहर में बाजार करने निकली थी. उसका शौहर इम्तेयाज घर से सीवान में काम होने का बहाना बना कर घर से निकला था. वह पुरानी चौक की तरफ से एक युवती के साथ रिक्शे पर बैठ कर आ रहा था, तभी बारी मार्केट से निकल रही रुखसार की नजर दोनों पर पड़ी और मामला समझते हुए रुखसार उसके शौहर के आशिकी का भूत उतार दिया. हालांकि बगल में कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे. पुलिस अधिकारी अभी कुछ समझ पाते तब तक लोगों ने दोनों को भगा दिया.
BREAKING NEWS
…और सैंडिल सेे उतारा पति के आशिकी का भूत
गैर महिला को पति के साथ देख टूट पड़ी पत्नीशहर के बारी मार्केट के पास सैंडिल से पति का पीटाबाद में पति ने भी सरेआम पत्नी को पीटाभीड़ ने समझा कर दोनों को भगायाफोटो-4संवाददाता. गोपालगंज…और आशिकी में मदहोश पति गैर महिला को लेकर रंगरलिया मनाने निकला था. इस बीच दोनों पर पत्नी की नजर शहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement