-भाकपा माले ने किया इंसाफ मंच का गठन-शहर के वीएम उच्च विद्यालय में हुई सभा-अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए हुआ मंच का गठनफोटो न.15संवाददाता, गोपालगंजसभी धर्मों को एकजुट करते हुए भारतीय लोकतंत्र की हिफाजत करने एवं संस्कृति और विरासत को तोड़नेवालों को जवाब देने के लिए इंसाफ मंच का गठन किया गया. जिला मुख्यालय के वीएम उच्च विद्यालय के प्रांगण में भाकपा माले ने इंसाफ मंच का गठन किया. कार्यक्रम में मो नैमुद्दीन अंसारी ने कहा कि बिहार के दलित-गरीब जहां सामंती हिंसा से तार-तार हो रहे हैं, जनसंहारों के अंतहीन सिलसिले को झेल रहे हैं, वहीं अकलियत समाज हकमारी व नाइंसाफी के बोझ तले कराह रहा है. उन्होंने कहा कि इंसाफ मंच केवल अकलियतों का मंच नहीं, बल्कि दलितों व वंचितों का साझा मंच है. मंच का संचालन कर रहे आरआर नसेमन ने कहा कि हर तरह आतंकवाद का पूर जोर विरोध करते हैं. आतंकवाद इंसानियत के लिए भी खतरा है. दुनिया का सबसे बड़ा देश अमेरिका है, जो अपने मकसद को पूरा करने के लिए ह्वाइट हाउस से दूसरे देशों में आतंकवाद का संचालन करता है. पैसा देकर आतंकी संगठन बनवाता है. अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए इंसाफ मंच का गठन किया गया, जिसके जिला संयोजक के रूप में आरआर नसेमन को चुना गया. वहीं 15 फरवरी को पटना में इंसाफ मंच का राज्यस्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया है, जिसमें अधिक-से-अधिक लोग शामिल होंगे. इस मौके पर रामनरेश राम, सुभाष पटेल, विद्या सिंह कुशवाहा, सुनील यादव, मो आलम आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
दलितों व वंचितों का साझा मंच है इंसाफ
-भाकपा माले ने किया इंसाफ मंच का गठन-शहर के वीएम उच्च विद्यालय में हुई सभा-अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए हुआ मंच का गठनफोटो न.15संवाददाता, गोपालगंजसभी धर्मों को एकजुट करते हुए भारतीय लोकतंत्र की हिफाजत करने एवं संस्कृति और विरासत को तोड़नेवालों को जवाब देने के लिए इंसाफ मंच का गठन किया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement