पांच आधुनिक ढंग के बने काउंटर से होगी सेवाकूड़ा उठानेवाले ठेले व कूड़ादान की भी व्यवस्थाचार जगहों पर यूरिनल भी लगाया जा रहा हैसंवाददाता, मीरगंजनये साल की सौगात के रूप में मीरगंज नगरवासियों को तोहफा मिला है. नगर पंचायत कार्यालय की चहारदीवारी का काम प्रगति पर है. नगरवासियों की सुविधा के लिए बैंकों के तर्ज पर कार्यालय में शीशे से घिरे पांच काउंटर भी बनाये गये हैं. काउंटर पर विभिन्न प्रकार के टैक्स, प्रमाण पत्रों व अन्य कामों को अंजाम दिया जायेगा. नये सुसज्जित कार्यालय का उद्घाटन नगर अध्यक्ष विंध्याचल कुमार ने किया. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि इसके माध्यम से लोगों और की बेहतर सेवा हो सकेगी. उन्होंने विकास कार्य में सक्रिय मदद के लिए नगर के कार्यपालक पदाधिकारी नुरूल एन को भी धन्यवाद दिया. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि नागरिकों को बेहतर सेवा देने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं. नगर में साफ – सफाई के लिए कूड़ा उठानेवाले ठेले के साथ-साथ कूड़ादान की भी व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा चार जगहों पर यूरिनल भी लगाया जा रहा है. यदि यह प्रयोग सफल रहा, तो आगे इसको बड़े पैमाने पर लागू किया जायेगा.
मीरगंज नगर पंचायत का कार्यालय हुआ हाइटेक
पांच आधुनिक ढंग के बने काउंटर से होगी सेवाकूड़ा उठानेवाले ठेले व कूड़ादान की भी व्यवस्थाचार जगहों पर यूरिनल भी लगाया जा रहा हैसंवाददाता, मीरगंजनये साल की सौगात के रूप में मीरगंज नगरवासियों को तोहफा मिला है. नगर पंचायत कार्यालय की चहारदीवारी का काम प्रगति पर है. नगरवासियों की सुविधा के लिए बैंकों के तर्ज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement