गोपालगंज. रंगदारी में दो हजार रुपया नहीं देने पर सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात आशा के साथ मारपीट एवं छेड़खानी की गयी है. पीडि़त आशा ने दो रंगदारों के खिलाफ छेड़खानी करने एवं मारपीट करने का आवेदन दिया है.
नगर थाने के वार्ड 21 निवासी तथा सदर अस्पताल में आशा रबेया खातून ने यादोपुर थाने के खैरटियां निवासी दो लोगों पर आरोप लगाया है कि दोनों रात आठ बजे सदर अस्पताल में आये जहां वह ड्यूटी में तैनात थी, दोनों ने उससे रंगदारी में दो हजार रुपये की मांग की.
आशा ने रंगदारी देने से मना कर दी, तो दोनों ने हमला कर कपड़ा फाड़ दिये. उसके गले से चेन लूट ली तथा मारपीट कर घायल कर दिया है. पीडि़ता ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज करायी है.