17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता दिवस पर दिलायी गयी शपथ

फोटो न.9,10संवाददाता, गोपालगंजसमाहरणालय परिसर में रविवार को आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्घाटन डीएम कृष्ण मोहन व जिला जज वीरेंद्र कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की अपील से डीएम ने मतदाताओं को अवगत कराया. कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़वाने और 18 वर्ष आयु पूरी […]

फोटो न.9,10संवाददाता, गोपालगंजसमाहरणालय परिसर में रविवार को आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्घाटन डीएम कृष्ण मोहन व जिला जज वीरेंद्र कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की अपील से डीएम ने मतदाताओं को अवगत कराया. कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़वाने और 18 वर्ष आयु पूरी करते ही मतदाता बनने को लेकर जागरूक किया गया. छपरा से आयी नुक्कड़ नाटक के टीम रामेश्वर गोप के नेतृत्व में मतदान के प्रति जागरूक बनाया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं उपस्थित लोगों को शपथ दिलायी. सभी पदाधिकारियों ने मतदाता होने की शपथ ली.सम्मानित किये गये मुखियालोकसभा चुनाव 2014 में सर्वाधिक मतदानवाली पंचायतों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया. सर्वाधिक मतदानवाली पंचायतों के प्रतिनिधि के रूप में मुखियाओं को सम्मानित किया गया. इनमें बुचेया पंचायत के मुखिया विरूलाल मांझी, सफापुर पंचायत की मुखिया उमा देवी, बसड़ीला पंचायत के मुखिया विजय कुमार राय, सासामुसा पंचायत के मुखिया योगेंद्र मांझी, लामीचौर पंचायत के मुखिया जनार्दन सिंह एवं बलेसरा पंचायत की मुखिया सोशीला देवी शामिल हैं. इस दौरान सभी प्रखंडों के पांच -पांच बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होनेवालों में बीएलओ गुडि़या कुमारी सोनी, अमित कुमार, नंद कुमार राम, मधु देवी, शशि किरण एवं माला सिन्हा शामिल हैं. बेहतर कार्य करनेवाले 75 बीएलओ को प्रखंड स्तर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें