31 तक सुधारें गलती, नहीं तो रद्द हो सकता है फॉर्मसंवाददाता, गोपालगंजज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेइइ) मेंस-2015 के फॉर्म भरने में अगर आपसे कोई गलती हो ग है, तो देर न करें. निर्धारित वेबसाइट पर सर्च कर लॉग-इन व पासवर्ड की मदद से फॉर्म की त्रुटि को दूर कर लें, क्योंकि गलतियां मिलने पर फॉर्म रिजेक्ट भी किया जा सकता है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसइ) द्वारा देश के 12 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी), 30 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी), 16 केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों सहित कई तकनीकी संस्थानों द्वारा इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा करायी जाती है. यह परीक्षा दो चरणों में जेइइ मेंस और एडवांस में होती है. जेइइ मेंस के टॉप डेढ़ लाख रैंकर्स को जेइइ एडवांस परीक्षा में बैठने का मौका मिलता है. पिछले माह जेइइ मेंस के फॉर्म भरे गये थे. फॉर्म भरने में जरूरी बातों का ध्यान न रखने पर जेइइ मेंस-2014 में करीब 20 हजार आवेदन फॉर्म रद्द हो गये थे. एसएमडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम दुलार दास ने बताया कि छात्र-छात्राएं 31 जनवरी तक फॉर्म की गलती सुधार सकते हैं. वेबसाइट पर फॉर्म ऑन लाइन रहेंगे. इसके बाद वेबसाइट को लॉक हो जायेगा.जेइइ मेंस की परीक्षा तिथि पेन पेपर बेस्ड परीक्षाप्रथम पेपर : बीटेक और बीइ की परीक्षा चार अप्रैल सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक.द्वितीय पेपर : बीआर्कऔर बी प्लानिंग की परीक्षा 4 अप्रैल को दोपहर 2 से शाम पांच बजे तक.ऑन लाइन परीक्षा : बीटेक और बीइ के लिए 10 अप्रैल व 11 अप्रैल को होगीयह है वेबसाइटडब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जेइइ एमएआइएन डॉट एनआइसी डॉट इन
जेइइ मेंस. फॉर्म भरने में हुई गलती सुधारने का मौका
31 तक सुधारें गलती, नहीं तो रद्द हो सकता है फॉर्मसंवाददाता, गोपालगंजज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेइइ) मेंस-2015 के फॉर्म भरने में अगर आपसे कोई गलती हो ग है, तो देर न करें. निर्धारित वेबसाइट पर सर्च कर लॉग-इन व पासवर्ड की मदद से फॉर्म की त्रुटि को दूर कर लें, क्योंकि गलतियां मिलने पर फॉर्म रिजेक्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement