गोपालगंज: जिले की 42 पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त बनाये जाने की पहल में जिला प्रशासन जुटा हुआ है. तीन फरवरी, 2015 को जिला मुख्यालय के मिंज स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच शुभारंभ किया जायेगा. उपविकास आयुक्त सुनील कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें जिले की 42 पंचायतों को चिह्नित किया गया.
जिन्हें वर्ष 2015-16 में शौच मुक्त पंचायत घोषित किया जाना है. उन्होंने बताया कि 2 अक्तूबर, 2019 तक जिले की सभी 234 पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने का कार्य किया जायेगा, जिसके लिए कार्य प्रारंभ किया जायेगा. इसमें लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अलावे श्रम संसाधन विभाग, आरसेटी, एनजीओ के द्वारा कार्य किया जायेगा. 90 हजार शौचालयों का निर्माण लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा किया जायेगा.
शौचालय निर्माण के लिए राजमिस्त्री की सूची श्रम संसाधन विभाग मुहैया करायेगा. जिन्हें आरसेटी के द्वारा प्रशिक्षण दिलाया जायेगा. इसके बाद पंचायतों में सर्वर्े कर शौचालय निर्माण का कार्य निर्माण प्रारंभ किया जायेगा, ताकि निर्धारित समय में 42 पंचायतों को शौच मुक्त पंचायत घोषित किया जा सके. इस बैठक में मुख्य रूप से कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, श्रम संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ आरसेटी के निदेशक जयराम सिंह, निजी संगठनों के कई सदस्य मौजूद थे.