गोपालगंज: फिलहाल ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. इस बीच जिले में गरज के साथ बारिश होने की आशंका है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 5 से 9 और अधिकतम 17 से 21 डिसे के बीच रहेगा. 20 और 21 जनवरी का मौसम कमोबेश ऐसा ही रहेगा. 21 को बदली और 22 को गरज के साथ छिटपुट बारिश संभव है. 23-24 को भी आकाश में बादल छाया रहेगा.
सोमवार को अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस (डिसे) और न्यूनतम तापमान 6.2 रहा. पूरे दिन बर्फीली हवा का कहर जारी रहा. उत्तरी-पश्चिमी हवा के चलते हिमालय की ओर से चली ठंड ने उत्तर बिहार पर अपना जाल फैला रखा है.
मौसम वैज्ञानिक प्रो एसएन पांडेय कहते हैं कि सतह से लेकर डेढ़ किमी ऊपर तक हवा का रु ख बदल कर पुरवा हो गया है. इसके चलते गलन से कुछ राहत मिल सकती है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ का एक और झटका जम्मू-कश्मीर तक पहुंच गया है. जब यह मैदानी इलाकों की ओर बढे़गा, तब मौसमी मिजाज फिर करवट लेगा. ठंड लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मैरवां कर्ण गांव के निवासी 35 वर्षीय मनोज सिंह रविवार की रात में खाना खाने के बाद कांपने लगा. काफी प्रयास के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका. वह परिवार का एक मात्र कमानेवाला था.