Advertisement
इंटर के सात हजार छात्र फॉर्म भरने से वंचित
गोपालगंज : इंटरमीडिएट के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि समाप्त हो गयी है. इंटर कॉलेजों में अधिकतर छात्र फॉर्म नहीं भर सके हैं. ओएमआर फॉर्म के नहीं होने से छात्रों को परेशानी हुई. 13 जनवरी तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि थी. कॉलेजों में फॉर्म नहीं होने के कारण यह […]
गोपालगंज : इंटरमीडिएट के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि समाप्त हो गयी है. इंटर कॉलेजों में अधिकतर छात्र फॉर्म नहीं भर सके हैं. ओएमआर फॉर्म के नहीं होने से छात्रों को परेशानी हुई.
13 जनवरी तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि थी. कॉलेजों में फॉर्म नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई. लगभग सात हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित हैं.
शहर के कमला राय महाविद्यालय में करीब दौ सौ छात्र परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित हैं, जबकि महिला कॉलेज और वीएम के कई छात्र भी परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके हैं. पांच जनवरी से शिक्षा विभाग ने इंटरमीडिएट के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की थी. नौ जनवरी तक बिना विलंब शुल्क फॉर्म को भरा जाना था. 10 से 13 जनवरी तक विलंब शुल्क लेकर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की गयी.
11 जनवरी को रविवार पड़ने के कारण विद्यालय बंद था, जबकि 10 जनवरी के बाद कई कॉलेजों में फॉर्म खत्म हो गये. शिक्षकों ने विभाग से फॉर्म के लिए संपर्क किया, लेकिन विभाग के पास भी परीक्षा फॉर्म नहीं था. इसके कारण फॉर्म भरने की समयसीमा समाप्त हो गयी. अब छात्र-छात्राएं कॉलेज व उच्चतर विद्यालयों में फॉर्म के लिए चक्कर लगा रहे हैं.
उच्चतर विद्यालयों में भी नहीं है फॉर्म : जिले के अधिकतर उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में भी इंटरमीडिएट के परीक्षा फॉर्म नहीं हैं. छात्रों के अनुरूप विभाग ने ओएमआर फॉर्म नहीं उपलब्ध कराया था. इसके कारण इस स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, उच्चतर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने शिक्षा विभाग को पत्र लिख कर ओएमआर फॉर्म की मांग की है.
साथ ही छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की गयी है.
परीक्षा नियंत्रण विभाग को लिखा पत्र : कॉलेजों में इंटरमीडिएट का आएमआर फॉर्म नहीं मिलने के कारण छात्रों की समस्या को देखते हुए छात्र नेता सचिन सिंह ने परीक्षा नियंत्रण विभाग को पत्र लिखा है.
सचिन ने बताया कि सरकारी अवकाश एवं त्योहार के होने के कारण फॉर्म भरने के लिए छात्रों को काफी कम समय मिला. अधिकतर शैक्षणिक संस्थानों में 30 फीसदी से अधिक छात्र फॉर्म नहीं भर सके हैं. कई कॉलेजों में फॉर्म नहीं होने के कारण छात्रों का परीक्षा फॉर्म नहीं भरा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement