Advertisement
यूपी और नेपाल से पहुंचे हजारों श्रद्धालु
थावे : शक्ति पीठ थावे मां सिंहासनी के दरबार में मकर संक्रांति के मौके पर गुरुवार को खिचड़ी महाभोग का प्रसाद परंपरा के अनुरूप चढ़ाया गया. प्रसाद के लिए यूपी से लेकर नेपाल तक के हजारों भक्तों की भीड़ लगी रही. साधक डबलू बाबा, अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां, मंदिर के पूर्व कोषाध्यक्ष प्रेम केडिया […]
थावे : शक्ति पीठ थावे मां सिंहासनी के दरबार में मकर संक्रांति के मौके पर गुरुवार को खिचड़ी महाभोग का प्रसाद परंपरा के अनुरूप चढ़ाया गया. प्रसाद के लिए यूपी से लेकर नेपाल तक के हजारों भक्तों की भीड़ लगी रही.
साधक डबलू बाबा, अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां, मंदिर के पूर्व कोषाध्यक्ष प्रेम केडिया सुबह से पहुंच कर प्रसाद की तैयारी में जुटे थे. इस बीच निर्धारित समय पर डीएम कृष्ण मोहन सपत्नीक पहुंचे.
उनके साथ अपर समाहर्ता हेमंत नाथ देव, वरीय उपसमाहर्ता शंकर शरण हथुआ के एसडीओ कृष्ण मोहन प्रसाद भी पहुंचे. मंदिर के मुख्य पुजारी सुरेश पांडेय, प्रशासनिक पुजारी हरेंद्र पांडेय, निशाकांत पांडेय समेत मंदिर के पुजारी डबलू बाबा के निर्देशन में वैदिक मंत्रों के साथ मां को खिचड़ी महाभोग का प्रसाद चढ़ाया. इस दौरान वैदिक मंत्र से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. मां के जयकारे लगने लगे. महाभोग का प्रसाद चढ़ा कर जैसे ही अधिकारी बाहर निकले कि एसपी अनिल कुमार सिंह का काफिला पहुंचा.
अधिकारियों ने मिल कर महाभोग प्रसाद का वितरण का कार्य शुरू किया गया. प्रसाद के लिए लंबी कतार लगी रही. थावे मंदिर में बिहार, यूपी के अलावा नेपाल से भी भक्तों की कतार लगी रही.
वैसे डॉ राजीव रंजन तथा डॉ के मंजु, बीडीओ धर्मेद्र सिंह, सीओ अरुण कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह, चंद्रशेखर जायसवाल, संतोष कुमार जायसवाल, पीयूष राज, अमन राज, पत्रकार सुनील तिवारी, महर्षि अनिल शास्त्री आदि की भूमिका प्रमुख रही.
मंदिर के गेट को और भव्य और आकर्षक बनाने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मंथन किया. अपर समाहर्ता हेमंत नाथ देव, अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां, हथुआ के एसडीओ कृष्ण मोहन प्रसाद ने थावे मंदिर के प्रवेश द्वार पर गेट को आकर्षक बनाने का निर्णय लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement