गोपालगंज: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में आयोजित भारत विकास संगम के कार्यक्रम में शामिल होने गोपालगंज के समाजसेवी भी जायेंगे. जिसमें कृषि उत्सव, आरोग्य उत्सव, युवा ज्ञानोत्सव, मातृ शक्ति उत्सव एवं मंगलोत्सव जैसे कार्यक्रम किये जायेंगे. इस उत्सव का नाम भारतीय संस्कृति उत्सव रखा गया है.
भारत विकास संगम के जिला संयोजक विमल कुमार ने बताया कि संगम के संरक्षक केएन गोविंदा चार्य के आहृवान पर पूर्व में भी सैकड़ों लोग गये है. इस बार भी बड़ी संख्या में जिले से लोग जायेंगे. जहां पर जिला को आदर्श बनाने के लिये प्रशिक्षण दिया जायेगा. वही मांझा प्रखंड के निमुइया पंचायत को आदर्श पंचायत बनाये जाने के लिये चयन किया गया है. बैठक में मुख्य रूप से कुमार संजय, कमलेश्वर प्रसाद, उपेंद्र नाथ उपाध्याय, अधिवक्ता युगल किशोर पांडेय, उमेश यादव, मनोज मिश्र आदि उपस्थित थे.