कटेया (गोपालगंज) : अब कटेया में भी नो इंट्री लगाने का फैसला लिया गया है. सोमवार से नौ बजे सुबह से रात आठ बजे तक ट्रैक्टर ट्रॉली समेत मालवाहक भारी वाहनों को नगर की बाइपास सड़कों से होकर ही निकाला जायेगा. इसका उल्लंघन करनेवालों पर जुर्माना भी लगाया जायेगा.
इसके लिए नगर पंचायत जगह-जगह बैरियर लगायेगा. कटेया नगर में लग रहे भीषण जाम को लेकर शुक्र वार को थाना परिसर में व्यवसायियों तथा स्थानीय प्रशासन के बीच बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया. इसकी अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार राय ने की. बैठक में अंचल पदाधिकारी-सह-नगर के कार्यपालक पदाधिकारी अवधेश कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार, नगर प्रबंधक विनय कुमार, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अजय कुमार पांडेय, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अवधेश प्रसाद, विजय वर्णवाल, अवध किशोर प्रसादसहित तमाम व्यवसायी मौजूद थे.