गोपालगंज : जिले में पिछले साल के मुकाबले इस साल दुष्कर्म की वारदात ज्यादा हुई हैं. इसका आंकड़ा गवाह है. माधोपुर की घटना को लेकर पुलिस को भी कोर्ट की फटकार खानी पड़ी. कोर्ट ने इस मामले में पुलिस से अब तक की रिपोर्ट तलब कर परेशानी और बढ़ा दी है.
पुलिस का मानना है कि बच्ची का गैंग रेप नहीं हुआ. सिर्फ रेप हुआ. सवाल है कि जब उसके साथ सिर्फ एक युवक ने दरिंदगी की तो 12 टांके डॉक्टर को क्यों लगाना पड़ा. जबकि पुलिस कप्तान खुद एक डॉक्टर हैं. मेडिकल को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं. फिर घटना की लीपापोती करने पर विधायक समेत पूरे ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है.
नतीजा है कि पहले कैंडल मार्च निकाल कर पुलिस की मुखालफत माधोपुर में विधायक रामप्रवेश राय के नेतृत्व में किया गया. इतना ही नहीं माधोपुर बाजार को भी लोगों ने बंद रखा.लोगों का आक्रोश अभी शांत नहीं हुआ है. खास बात यह है कि इस साल दर्ज 45 में से 11 केस ऐसे हैं, जिनमें कम उम्र की बच्चियों को शिकार बनाया गया है. 2013 में जनवरी से अब तक दुष्कर्म की 45 घटनाएं ही दर्ज हुई थीं.
अब तक करीब 25 ऐसी शिकायतें एसपी तक पहुंच चुकी हैं, जो दर्ज नहीं हुई हैं. इन्हें जोड़ा जाये तो अब तक 80 से भी ज्यादा घटनाएं जिले में हो चुकी हैं. 13 जुलाई की रात माधोपुर की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया था.