एसपी व एडीएम ने गांव में पहुंच कर लिया स्थिति का जायजा शरारती तत्वों पर कार्रवाई के लिए विशेष पुलिस टीम तैनात गांव में प्रबुद्ध लोगों के साथ एसडीएम ने की बैठक संवाददाता, बरौली प्रखंड के सलेमपुर में नशेडि़यों ने जम कर उत्पात मचाया. मंदिर परिसर में जहां शराब की बोतल और पाउच फेंका गया, वहीं कई अन्य करामात कर पूरे गांव में उपद्रव मचाया गया. नशेडि़यों के इस कारनामे से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया.अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खा, एएसपी अनिल कुमार, बरौली के थानेदार मुन्ना कुमार, सिधवलिया के थानेदार सुरेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली. प्रबुद्ध लोगों के साथ गांव में बैठक कर आपसी सद्भाव के साथ माहौल कायम रखने की अपील की गयी. बैठक के दौरान ग्रामीण नशेडि़यों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गये. ग्रामीणों का कहना था कि शरारती तत्वों के द्वारा जहां धार्मिक स्थल पर शराब की बोतल और पाउच फेंक दिये गये थे, वहीं बगल में लगाये गये धार्मिक झंडे को भी तोड़ने का प्रयास किया गया था. अनुमंडल पदाधिकारी की टीम ने शरारती तत्वों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. हालांकि गांव में बेची जा रही अवैध शराब के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश था. जानकारी मिलने पर पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता ने भी स्थिति की जानकारी ली और मौके पर स्पेशल पुलिस टीम तैनात कर दी.
BREAKING NEWS
सलेमपुर में नशेडि़यों का उपद्रव, आक्रोश
एसपी व एडीएम ने गांव में पहुंच कर लिया स्थिति का जायजा शरारती तत्वों पर कार्रवाई के लिए विशेष पुलिस टीम तैनात गांव में प्रबुद्ध लोगों के साथ एसडीएम ने की बैठक संवाददाता, बरौली प्रखंड के सलेमपुर में नशेडि़यों ने जम कर उत्पात मचाया. मंदिर परिसर में जहां शराब की बोतल और पाउच फेंका गया, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement