17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशन के लिए वृद्धों ने किया हंगामा

-डीएम के आदेश के बाद भी नहीं पहुंचा पंचायत सचिव-पंचायत सचिव ने निर्धारित की थी तिथि-मामला बंगरा पंचायत का फोटो न.14- बंगरा में पेंशन के लिए हंगामा करते बुजुर्गसंवाददाता, मांझा दिन भर पेंशन राशि की बांट जोहते वृद्ध एवं विधवाओं का आखिरकार सब्र का बांध टूट गया और उम्र के चौथे पड़ाव में हंगामे को […]

-डीएम के आदेश के बाद भी नहीं पहुंचा पंचायत सचिव-पंचायत सचिव ने निर्धारित की थी तिथि-मामला बंगरा पंचायत का फोटो न.14- बंगरा में पेंशन के लिए हंगामा करते बुजुर्गसंवाददाता, मांझा दिन भर पेंशन राशि की बांट जोहते वृद्ध एवं विधवाओं का आखिरकार सब्र का बांध टूट गया और उम्र के चौथे पड़ाव में हंगामे को विवश हो गये. मामला डीएम तक पहुंचा, लेकिन पंचायत सचिव बेअसर रहा. बताया गया है कि बंगरा पंचयायत के पिठौरी में मंगलवार को वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन सहित सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत पेंशन का वितरण होना था. निर्धारित तिथि होने के कारण सैकड़ों लोग पहुंचे थे. तीन बजे तक पंचायत सचिव के नहीं आने के बाद लोग उग्र हो गये तथा हंगामा करने लगे. इस बीच लोगों ने पंचायत सचिव से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद था. इसकी जानकारी डीएम कृृष्ण मोहन को मिली, तो उन्होंने तत्काल बीडीओ को जांच कर पेंशन वितरित कराने की जिम्मेवारी सौंपी. बीडीओ से भी पंचायत सचिव का संपर्क नहीं हो सका. इससे ग्रामीणों में आक्रोश था. ग्रामीणों ने आशय की जानकारी गांव के आइएएस बने विजय यादव को दी, जिन्होंने डीएम से इसकी शिकायत की. इस संबंध में बीडीओ विनोद कुमार ने कहा कि पंचायत सचिव की लापरवाही सामने आयी है. कार्रवाई की जायेगी. नाजिर को भेज कर पेंशन राशि बंटवायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें