गोपालगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की शाम जिले से विदा हो गये, लेकिन उनके दिये तोहफे से जिलेवासियों में एक नयी उम्मीद जग गयी है. सबसे ज्यादा खुशी अल्पसंख्यकों में है. इनके लिए सीएम ने गोपालगंज की धरती से एक नयी योजना का शुभारंभ किया है. तुरकहां स्थिति हाइ स्कूल न सिफ तीन मंजिला होगा, बल्कि यहां के छात्रवास भी उत्कृष्ट होंगे.
अब इस विद्यालय में परीक्षा के दिनों मे पढ़ाई बाधित नहीं होगी, क्योंकि यहां अब परीक्षा भवन होगा. इतना ही नहीं अल्पसंख्यक स्वरोजगार ऋण योजना गरीब बेरोजगार व हुनरमंदों में नयी जान फूंक दी है. इसका आगाज सीएम ने गोपालगंज की धरती से की.
जिले में 389.11 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास हुआ. गोपालगंज से एक नये प्रणाली जीपीएस का सूबे में पहली बार आगाज हुआ, जो जिले के लिए ही नहीं बिहार के किसानों के लिए मिल का पत्थर होगा.
अब गंडक नदी पर बंगरा घाट के पास एक और सेतु बनेगा, जो बैकुंठपुरवासियों की वर्षो पूर्व की मांग थी. वहीं महम्मदपुर से राजापटी तक की सड़क दो लेन होगी. सीएम ने बैकुंठपुर के प्रथम विधायक व स्वतंत्रता सेनानी पंडित शिवबचन तिवारी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया.