गोपालगंज : जिला पर्षद माध्यमिक शिक्षक नियोजन, 2012 के तहत होनेवाले शिक्षक नियोजन को लेकर नगर के वीएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में काउंसेलिंग शनिवार को होगी. इसकी जानकारी डीइओ सुरेश प्रसाद ने दी. उन्होंने कहा कि पूर्व में काउंसेलिंग कराये अभ्यर्थी अपनी काउंसेलिंग नहीं करायेंगे.
श्री प्रसाद ने कहा कि इसके लिए कट ऑफ मार्क्स निकाल दिये गये हैं. संबंधित अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग में भाग लेना अनिवार्य हैं. सम्मिलित नहीं हुए अभ्यर्थियों का दावा बाद में अमान्य होगा.
अभ्यर्थियों को अपने साथ दो स्व अभिप्रमाणित फोटो प्रति के साथ सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक का अंक पत्र व मूल प्रमाणपत्र, प्रशिक्षित संबंधित प्रमाणपत्र व महाविद्यालय द्वारा निर्गत महाविद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र, एसटीइटी का अंक पत्र व प्रवेश पत्र, जाति एवं आवास प्रमाणपत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो व आवेदन प्राप्ति रसीद तथा फोल्डर फाइल लाना अनिवार्य है.