संवाददाता. गोपालगंज नववर्ष पर गुरुवार को प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ेगा. पड़ोसी देश नेपाल से लेकर यूपी से भी काफी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचेंगे. मां सिंहासिनी के दर्शन कर मनोकामना पूर्ति करेंगे. थावे का पिकनिक स्पॉट पर सुबह से ही गुलजार हो जायेगा. अधिकतर युवा पिकनिक मनाने यहां आते हैं, जबकि श्रद्धालु मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं.
मंदिर परिसर को खास तौर पर सजाया गया है. रोशनी से मंदिर परिसर जगमगा उठा है. जिला प्रशासन ने भी लोगों की जुटनेवाली भीड़ को देख सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किये हैं.
जिला प्रशासन ने पहली जनवरी की शाम चार बजे तक ही पिकनिक स्पॉट पर रहने का निर्देश दिया है. चार बजे के बाद थावे जंगल और पिकनिक स्पॉट को हर हाल में खाली करने का निर्देश दिया गया है. एसपी अनिल कुमार सिंह ने सुरक्षा- व्यवस्था को लेकर घंटों मंथन किये जाने के बाद उन्होंने थावे पिकनिक स्पॉट पर दंडाधिकारी और मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया है. सुरक्षा – व्यवस्था चौकस रखने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये गये. उधर, मंदिर के पुजारी और धार्मिक न्यास समिति के सदस्य भी अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दिये गये हैं.