मॉडलिंग में शाहिद रजा तथा निखिता कुमारी मारी बाजीलवली क्रियेशन वर्ल्ड ने आयोजित की प्रतियोगिताफोटो-22- डांसिंग प्रतियोगिता देखते चयनकर्ता.संवाददाता. गोपालगंजशहर में पहली बार मॉडलिंग, सिंगिंग और डांसिंग प्रतियोगिता का आयोजन आंबेडकर भवन में लवली क्रियेशन वर्ल्ड के द्वारा आयोजित किया गया. जिसमें शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों ने भाग लिया. जिसमें देर रात तक चले इस प्रतियोगिता मे नामचिन लोगों के अलावे कई जन प्रतिनिधि भी शामिल हुए. जिसमें मॉडलिंग के क्षेत्र में शाहिद रजा तथा निखिता कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जबकि दूसरा स्थान मेराज खा और राज निखिता को मिला. जबकि तीसरे स्थान पर दिव्या कुमारी और अभिषेक कुमार रहे. तो गाना में काजल अनोखा ने प्रचम लहराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि दूसरे स्थान अगम निगम तथा तीसरे स्थान पर आदर्श तिवारी रहे. डांस में समृद्धि, दुसरे स्थान गोपालगंज पब्लिक स्कूल तथा तीसरे स्थान लवली क्रियेशन पर डांस गु्रप रहा. इस मौके पर जिला पार्षद ओम प्रकाश सिंह, सचिन कुमार सिंह, डॉ एलोरा नंदी, मनोज कुमार, वशिष्ट तिवारी, भूपेंद्र पांडेय आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का आयोजन राहुल वर्मा एवं सुजीत सावंत की तरफ से किया गया था.
BREAKING NEWS
संगीत में काजल अनोखा का रहा जलवा
मॉडलिंग में शाहिद रजा तथा निखिता कुमारी मारी बाजीलवली क्रियेशन वर्ल्ड ने आयोजित की प्रतियोगिताफोटो-22- डांसिंग प्रतियोगिता देखते चयनकर्ता.संवाददाता. गोपालगंजशहर में पहली बार मॉडलिंग, सिंगिंग और डांसिंग प्रतियोगिता का आयोजन आंबेडकर भवन में लवली क्रियेशन वर्ल्ड के द्वारा आयोजित किया गया. जिसमें शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों ने भाग लिया. जिसमें देर रात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement